OnePlus Sale: स्मार्टफोन से लेकर स्मार्ट टीवी तक सबकुछ मिल रहा है सस्ता, वनप्लस ने शुरू की धमाकेदार सेल- जानें ऑफर
OnePlus Community Sale: सेल के दौरान फोन, टीवी और दूसरे आइटम्स पर बंपर डील दी जा रही है, जिसके लिए आपको वाउचर भी मिलेगा. आइए जानते हैं कैसे उठाएं सेल का फायदा.
OnePlus Community Sale: वनप्लस ने देशभर में अपनी सेल की शुरुआत कर दी है. कंपनी ने मार्केट में अपने 9 साल पूरे कर लिए हैं, जिस अवसर को सेलिब्रेट करने के लिए कंपनी ने 13 दिसंबर को वनप्लस कम्यूनिटी सेल की शुरुआत की है. ये सेल 18 दिसंबर तक चलेगी. सेल के दौरान फोन, टीवी और दूसरे आइटम्स पर बंपर डील दी जा रही है. आइए जानते हैं कैसे उठाएं सेल का फायदा.
OnePlus की इस सेल में OnePlus 10 Pro, OnePlus 10T 5G, OnePlus TV Y1S Pro स्मार्टफोन्स पर तगड़ा डिस्काउंट मिल रहा है. इस सेल का फायदा आप कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट से उठा सकते हैं. वहीं खास बात ये है अगर आपके पास पहले से OnePlus का कोई डिवाइस है, तो आपको OnePlus स्टोर ऐप से 2,500 रुपए तक का डिस्काउंट कूपन मिलेगा.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
किस पर एप्लीकेबल होगा OnePlus का ₹2,500 वाला डिस्काउंट वाउचर
OnePlus के 2500 रुपए वाले डिस्काउंट वाउचर को कई जगह इस्तेमाल कर सकते हैं. ये कई प्रोडक्ट्स पर एप्लीकेबल होगा. इस कूपन को आप रेड केबल क्लब (फोन पर) से हासिल कर सकते हैं. इसके लिए आपको फोन पर Red Cable Club या वनप्लस स्टोर ऐप को ओपन करना है. इसके बाद 2500 के डिस्काउंट वाले बैनर पर क्लिक करना है.
आप इस वाउचर को लेने योग्य तभी बन सकते हैं, जब आपके पास पहले से ही OnePlus का प्रोडक्ट और वैलिड पैन कार्ड हो. OnePlus 10 Pro जब आप खरीदने जाएंगे, तो आपको उस पर 2,500 रुपए तक की छूट मिलती है. जबकि OnePlus 10T की खरीद पर इस वाउचर से आप 2000 रुपए तक का डिस्काउंट पा सकते हैं.
OnePlus पर मौजूद दूसरे ऑफर्स
OnePlus की दूसरी डिवाइस पर भी जमकर छूट मिल रही है, जिन पर इस वाउचर को एप्लीकेबल किया जा सकता है. डिस्काउंट वाउचर के साथ आप OnePlus Buds Pro को 400 रुपए की छूट के साथ, जबकि OnePlus Nord Buds को आप 200 रुपए के डिस्काउंट पर खरीद सकते हैं.
OnePlus 10T और OnePlus 10 Pro दोनों को एक्सक्लूसिव बैंक ऑफर के साथ इस सेल में उपलब्ध करवाया गया है. OnePlus 10T 5G को 44,999 रुपये जबकि OnePlus 10 Pro 5G को 55,999 रुपये में खरीदा जा सकता है. इसके लिए ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करना होगा. इससे 6000 रुपये तक का इंस्टैंट डिस्काउंट दिया जा रहा है. इसके अलावा आप ऊपर बताए डिस्काउंट वाउचर का भी इस्तेमाल कर सकते हैं.
OnePlus TV पर ऑफर
कम्यूनिटी सेल में OnePlus TV Y सीरीज के स्मार्ट टीवी पर भी आकर्षक डील दी जा रही हैं. ICICI बैंक के क्रेडिट कार्ड से खरीदी करने पर 3000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है. वहीं, स्मार्ट टीवी पर सस्ती EMI भी दी जा रही है. इसके अलावा OnePlus Nord Buds पर भी 400 रुपये तक का डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कंपनी ने पिछले दिनों OnePlus TV 55 Y1S Pro के 55 इंच वाले टीवी को लॉन्च किया था. इसकी कीमत 39,999 रुपये है. इसमें 4K UHD पैनल के साथ Android TV 10.0 दिया गया है. टीवी में HDR10+, HDR10 के साथ OnePlus Connect 2.0 और किड्स मोड जैसे लेटेस्ट फीचर्स मिलते हैं.
10:29 AM IST