108MP कैमरा और 5000mAh बैटरी के साथ आया Infinix GT 10 Pro, जानें कीमत से लेकर फीचर्स तक सब कुछ
Infinix GT 10 Pro Launch in India: Infinix ने मार्केट में अपना लेटेस्ट स्मार्टफोन Infinix GT 10 Pro लॉन्च कर दिया है.
Infinix GT 10 Pro Launch in India: Infinix ने मार्केट में 108MP और 5000mAh की दमदार बैटरी के साथ अपना नया स्मार्टफोन Infinix GT10 Pro लॉन्च कर दिया है. इस लेटेस्ट स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 8050 प्रोसेसर और FHD+ डिस्प्ले साइज 6.67 है. Infinix ने इसे दो कलर ऑप्शन Cyber Black और Silver Miraj में लॉन्च किया गया है. लॉन्च इवेंट में कंपनी ने बताया कि इसमें 16GB RAM और 256GB तक का स्टोरेज है.
क्या है कीमत?
Infinix के 16GB RAM और 256GB वेरिएंट की कीमत 19,999 रुपये है. हालांकि, लॉन्चिंग ऑफर्स में कस्टमर्स को शानदार डिस्काउंट मिलने वाले हैं.
And the moment you've been waiting for!
— Infinix India (@InfinixIndia) August 3, 2023
The incredible #InfinixGT10Pro is available now at a banger effective price of just Rs. 17,999! 😍
Kyun, hila dala na?! 🤯#OutplayTheRest #Gtverse pic.twitter.com/K1khEuk3Yc
धांसू कैमरा
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
कैमरा की बात करें, तो Infinix GT 10 Pro में यूजर्स को ट्रिपल रियर कैमरा मिलता है, जिसमें 108MP का मेन कैमरा है. सेल्फी के लिए लोगों को फोन में 32MP का फ्रंट कैमरा मिलता है.
इसके साथ ही फोन में लंबी बैटरी लाइफ के लिए 5000mAh की दमदार बैटरी मिलती है. फास्ट चार्जिंग के लिए 45W का चार्जर मिलता है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
02:47 PM IST