Apple और Xiaomi को पछाड़ आगे निकली ये स्मार्टफोन कंपनी! बना देश का नंबर वन 5G फोन ब्रांड, पढ़ें पूरी रिपोर्ट
India's Popular 5G Smartphone: 5G स्मार्टफोन बनाने वाली इस कंपनी ने एप्पल और शाओमी को भी रेस में पीछे छोड़ दिया है, ऐसे में अगर आप 5G स्मार्टफोन खरीदने जा रहे हैं, तो जान लीजिए कौन-सा ब्रांड टॉप पर है.
India's Popular 5G Smartphone: देश में 5G सर्विस लॉन्च के बाद से लगातार 5G स्मार्टफोन की डिमांड बढ़ रही है. ऐसे में एक कंपनी ऐसी है, जिसने पहले से ही मार्केट में अपने कई सारे 5G स्मार्टफोन को उपलब्ध करा रखा है. हो सकते है वो स्मार्टफोन आपके पास भी हो. लेकिन अगर आपके पास 5G स्मार्टफोन नहीं है और खरीदने जा रहे हैं, तो जान लीजिए देश के टॉप 5G स्मार्टफोन कौन से हैं?
Ookla की एक रिपोर्ट के अनुसार, देश का नंबर वन 5G स्मार्टफोन ब्रांड Samsung है, जिस दबदबा मार्केट में कायम है. अगर 5G स्मार्टफोन की बात की जाए, तो 31% मार्केट शेयर के साथ सैमसंग देश का नंबर वन 5G स्मार्टफोन ब्रांड बन गया है. (5G Smartphone in India) दूसरे नंबर पर बात करें, तो सैमसंग के बाद 5G की लिस्ट में Xiaomi का नाम आता है. इसके बाद रियली और Vivo आते हैं.
कौन से हैं देश के पॉपुलर 5G iPhone
अगर बात करें, Apple के आईफोन सीरीज की, तो जानते हैं कि कौन सा 5G मॉडल सबसे ज्यादा पॉपुलर है. बता दें आईफोन सीरीज में देश का सबसे पॉपुलर 5G फोन iPhone 12 है, जिसे सबसे ज्यादा पसंद किया गया है. (India's Popular Smartphone) देश के नागरिकों को 5G स्मार्टफोन को तौर पर iPhone 12 सबसे ज्यादा पसंद है. Ookla सर्वे की रिपोर्ट के मुताबिक, एक सर्वे में पता लगा कि 51% लोगों के पास 5G स्मार्टफोन के तौर पर iPhone 12 है.
किसकी 5G स्पीड है बेस्ट
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Ookla की रिपोर्ट के मुताबिक, 51% लोगों ने कहा कि उनके फोन में पहले से 5G कनेक्टिविटी मौजूद है. रिपोर्ट में दावा किया गया है कि देश में औसत 5G डाउनलोडिंग स्पीड 500 Mbps है, जिसे कई सारे नेटवर्क पर टेस्ट किया गया है. देश में सबसे कम 5G डाउनलोडिंग स्पीड 16.27 Mbps दर्ज की गई. जबकि मैक्सीमम डाउनलोडिंग स्पीड 809.94 Mbps रही. हालांकि डाउनलोडिंग स्पीड में सुधार की बात कही जा रही है.
किसा 5G नेटवर्क है बेस्ट
सर्वे में बताया गया है कि इस साल 89% लोगों ने 5G स्मार्टफोन को पर्चेज किया है. बता दें Jio 67.4% के साथ देश का बड़ा 5G नेटवर्क प्रोवाइडर बना हुआ है. वहीं Airtel 61.1% और Vi 56% के साथ दूसरे और तीसरे स्थान पर है.
04:30 PM IST