iPhone 15 के लिए कर लें Pocket तैयार, धांसू Features के साथ खरीदने पर कर देगा मजबूर
Apple iphone 15: इस साल के इवेंट में चार मॉडल्स- आईफोन 15, प्लस, प्रो और प्रो मैक्स लॉन्च होंगे. इस बार चर्चा रेगुलर वर्जन की है, क्योंकि इस बार इस मॉडल में कई बड़े अपडेट्स देखने को मिल सकते हैं.
Apple iphone 15: Apple फोन्स का ग्राहक बेसब्री से इंतजार करते हैं. हर साल कंपनी नए-नए फोन्स को लॉन्च करके यूजर्स को सरप्राइज भी करती है. इसी के साथ फोन्स में ऐसे फीचर्स ऐड करती है, जिससे यूजर्स उसकी तरफ अट्रेक्टिव हो जाते हैं. अब इंतजार है एप्पल के iPhone 15 Series कि. Apple इस साल सितंबर में अपनी iPhone 15 Series को लॉन्च कर देगा. हर साल कंपनी इसी महीने अपना नया आईफोन लेकर आती है. दो महीने बाद iPhone 14 की घोषणा कर देगा. इस साल के इवेंट में चार मॉडल्स- आईफोन 15, प्लस, प्रो और प्रो मैक्स लॉन्च होंगे. इस बार चर्चा रेगुलर वर्जन की है, क्योंकि इस बार इस मॉडल में कई बड़े अपडेट्स देखने को मिल सकते हैं. पिछले मॉडल के मुकाबले iPhone 15 में तीन बड़े अपग्रेड्स देखने को मिलेंगे. आइए जानते हैं कौन-कौन से हैं वो अपडेट्स.
Dynamic Island
मिली जानकारी के मुताबिक, iPhone 15 सीरीज के स्टैंडर्ड मॉडल्स में 'डायनामिक आइलैंड' (Dynamic Island) फीचर होगा. इसका मतलब है कि इन फ्लैगशिप फोन में पंच-होल डिस्प्ले डिजाइन होगा. हालांकि, इसकी आधिकारिक पुष्टि अभी तक नहीं हुई है. अभी तक में यह डिजाइन सिर्फ आईफोन 14 प्रो मॉडल तक ही सीमित है. हालांकि, इस साल इसमें बदलाव हो सकता है, जैसा कि कुछ समय से अफवाह में बताया जा रहा है. इससे Apple को पिछले मॉडल से नया वर्जन अलग करने में भी मदद मिलेगी, क्योंकि पिछले साल कंपनी को नियमित मॉडल पर समान डिजाइन पेश करने पर भारी आलोचना हुई थी.
धमाकेदार होगा कैमरा
कहा जाता है कि नियमित वर्जन में iPhone 15 सीरीज के रियर में 48MP का कैमरा होगा, जैसा कि हमने iPhone 14 Pro मॉडल पर देखा है. यह मौजूदा iPhone मॉडल पर उपलब्ध 12MP सेंसर के मुकाबले एक बड़ा अपडेट होगा. हालांकि, स्टैंडर्ड मॉडल पर ऑप्टिकल जूम या LiDAR के लिए टेलीफोटो लेंस की उम्मीद नहीं की जा सकती है, क्योंकि यह केवल उच्च-स्तरीय मॉडल के साथ ही उपलब्ध होगा.
USB-Type C
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
कहा जाता है कि 2023 के iPhones में Apple के लाइटनिंग पोर्ट के बजाय USB टाइप-सी पोर्ट के साथ आने वाले सबसे बड़े बदलावों में से एक होगा. यह एक प्रमुख अपडेट होगा जो हमने पिछले मॉडल में नहीं देखा है. इससे लोगों को अपने फोन को चार्ज करने में आसानी होगी क्योंकि अब उन्हें सभी डिवाइसेस के लिए केवल एक USB-C चार्जर साथ रखना होगा. USB-C Port का यूज डेटा ट्रांसफर, चार्जिंग, और अन्य डिवाइसेस के लिए किया जा सकेगा, जिससे यूजर्स को एक एकल स्टैंडर्ड पोर्ट से बहुत सारे फायदे होंगे.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
11:40 PM IST