बड़े काम का है 'मेरी यात्रा' ऐप, उत्तराखंड की यात्रा होगी आसान और महफूज
उत्तराखंड का ज्यादातर हिस्सा पहाड़ी है जहां फोन नेटवर्क कमजोर या बिल्कुल नहीं के बराबर है. 'मेरी यात्रा' ऐप को इस प्रकार डिजाइन किया है कि ऐप ऑफ लाइन में भी काम करेगा.
उत्तराखंड जैसे राज्य में यात्रा के दौरान किसी भी विकट परिस्थिति के दौरान Meri Yatra app मददगार साबित होगा.
उत्तराखंड जैसे राज्य में यात्रा के दौरान किसी भी विकट परिस्थिति के दौरान Meri Yatra app मददगार साबित होगा.
उत्तराखंड में किसी धार्मिक स्थल की यात्रा करने के लिए जा रहे हैं या फिर किसी ठंडी वादियों में घूमने के लिए आ रहे हैं तो 'मेरी यात्रा' ऐप आपकी यात्रा को सुखद बनाने में काफी मददगार साबित हो सकता है. यह ऐप ऑफलाइन भी काम करेगा.
प्रदेश में सुरक्षित यात्रा के उद्देश्य से राज्य आपदा प्रतिवादन बल- एसडीआरएफ (State Disaster Response Force) ने ये ऐप तैयार किया गया है.
यात्रा होगी सुरक्षित
यह ऐप उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्रों में यात्रा, ट्रैकिंग व पर्यटन को सुगम और सुरक्षित बनाने की दिशा में मददगार साबित होगा. एक बार डाउनलोड करने के बाद ऑफलाइन भी इस ऐप के जरिये आपको मदद मिलेगी और आपको पूरी जानकारी भी इसके जरिए मिलती रहेगी. इस ऐप को महज 2 लाख, 40 हजार की धनराशि खर्च कर तैयार किया गया.
TRENDING NOW
हर जानकारी एक ऐप में
आपदा के प्रति बेहद संवेदनशील उत्तराखंड जैसे राज्य में यात्रा के दौरान किसी भी विकट परिस्थिति के दौरान यह मददगार साबित होगा. ऐप के जरिये यात्रा के दौरान होने वाली असुविधा व संशय को दूर करने की पहल की गई है जिसमें होटल, एटीएम, हॉस्पिटल, पेट्रोल पंप, पुलिस थाना चौकी, रेस्टोरेंट, गेस्ट हाउस, फायर स्टेशन, बस और टेक्सी सर्विस, हेली सर्विस, एडवेंचर स्पोर्ट, पर्यटक स्थल ट्रेवल गाइड लाइन, ट्रेवल एजेंसी के नाम, लोकेशन, फोन नम्बर, दूरी और रुट की जानकारी मिल सकेगी.
ऑफ लाइन भी करेगा काम
उत्तराखंड का ज्यादातर हिस्सा पहाड़ी है जहां फोन नेटवर्क कमजोर या बिल्कुल नहीं के बराबर है. 'मेरी यात्रा' ऐप को इस प्रकार डिजाइन किया है कि ऐप ऑफ लाइन में भी काम करेगा. SDRF कंट्रोल द्वारा मौसम के बदलाव या अन्य किसी आवश्यक सूचना को ऐप में नोटिफिकेशन के जरिये भेजा जाएगा.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
उत्तराखंड में आने वाले चारधाम यात्रियों, ट्रेकरों, पर्यटकों, पर्वतारोहियों को ऐप के माध्यम से कई सुविधा मिलेगी, जिसमें ट्रेक रूट, नजदीकी पुलिस चौकी, हॉस्पिटल, होटल, गेस्ट हाउस और यहां तक कि अब होमस्टे की जानकारी के साथ ट्रेवल टिप्स गाइड लाइन भी मिलेगी.
फाइंड नीयर मी
आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए ऐप में इमरजेंसी नम्बर भी दिए गए हैं. प्रदेश के सभी जनपदों के वरिष्ठ अधिकारियों, जिला आपदा अधिकारी और SDRF की नजदीकी पोस्टों के नम्बर भी इस ऐप में मिलेंगे. ऐप में find near me option में जाकर अपने निकटम पुलिस चौकी, पेट्रोल पंप, हॉस्पिटल, होटल, एटीएम, फायर स्टेशन की जानकारी ली जा सकती है.
(कुलदीप नेगी/ देहरादून)
01:58 PM IST