Twitter पर यूजर ने बर्थ-डे गिफ्ट में मांगी 'महिंद्रा थार', आनंद महिंद्रा बोले- 'CHUTZPAH'
महिंद्रा एंड महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा को ट्विटर पर एक यूजर उनसे अपने बर्थडे पर कार की डिमांड कर डाली. आनंद महिंद्रा ने अपने फोलोअर को निराश नहीं किया. उन्होंने यूजर के ट्वीट का जवाब दिया. यह जवाब इतना मजाकिया अंदाज में दिया था कि वह वायरल होने लगा.
आनंद महिंद्रा लगातार अपने फोलोअर्स के ट्वीट का रिप्लाई करते हैं. साथ ही उन्हें सलाह भी देते हैं. आनंद महिंद्रा को फोलो करने वाले लगातार उनसे डिमांड करते हैं या फिर अपनी ख्वाहिश रखते हैं. (File Photo)
आनंद महिंद्रा लगातार अपने फोलोअर्स के ट्वीट का रिप्लाई करते हैं. साथ ही उन्हें सलाह भी देते हैं. आनंद महिंद्रा को फोलो करने वाले लगातार उनसे डिमांड करते हैं या फिर अपनी ख्वाहिश रखते हैं. (File Photo)
महिंद्रा एंड महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ट्विटर पर बहुत एक्टिव हैं. वह हमेशा से अपनी ट्वीट्स के लिए चर्चा में रहते हैं. वह कई तरह की रोचक जानकारियां सोशल मीडिया पर शेयर भी करते हैं. इसके अलावा उन्हें अपनी बेबाक राय रखने के लिए भी जाना जाता है. एक बार फिर आनंद महिंद्रा चर्चा में हैं. इस बार भी उनके एक ट्वीट ने उन्हें चर्चा में ला खड़ा किया. दरअसल, ट्विटर पर एक यूजर उनसे अपने बर्थडे पर कार की डिमांड कर डाली. इस पर महिंद्रा जो जवाब दिया, वह वायरल हो गया.
गिफ्ट में मांगी महिंद्रा थार
यूजर ने आनंद महिंद्रा को टैग करते हुए ट्वीट किया, "सर, मैं आपका बहुत बड़ा फैन हूं. क्या आप मुझे मेरे जन्मदिन पर महिंद्रा थार गिफ्ट में दे सकते हैं." हर बार की तरह इस बार भी आनंद महिंद्रा ने अपने फोलोअर्स को निराश नहीं किया. उन्होंने यूजर के ट्वीट का जवाब दिया. लेकिन, जवाब इतना मजाकिया अंदाज में दिया था कि वह वायरल होने लगा.
आनंद महिंद्रा ने दिया रोचक जवाब
आनंद महिंद्रा ने यूजर का तारीफ करते एक खास शब्द (Chutzpah)का इस्तेमाल किया. उन्होंने इसका मतलब भी समझाया और फिर आखिर में यूजर की बात का जवाब दिया.
TRENDING NOW
देखें ज़ी बिजनेस लाइव टीवी
आनंद महिंद्रा ने ट्वीट का रिप्लाई किया- 'आज का शब्द Chutzpah है. यह एक Noun है. इसका मतलब अति आत्मविश्वास या साहस होता है. आप चाहे उससे प्यार करें या नफरत करें, आपको विपुल के Chutzpah की तारीफ करनी पड़ेगी. विपुल के Chutzpah के लिए पूरे अंक, लेकिन दुर्भाग्यवश मैं हां नहीं कर सकता. मेरा धंधा बंद हो जाएगा.
ट्विटर यूजर की मांग पर बंद कर दी थी प्लास्टिक
आनंद महिंद्रा लगातार अपने फोलोअर्स के ट्वीट का रिप्लाई करते हैं. साथ ही उन्हें सलाह भी देते हैं. आनंद महिंद्रा को फोलो करने वाले लगातार उनसे डिमांड करते हैं या फिर अपनी ख्वाहिश रखते हैं. कुछ समय पहले एक यूजर ने ट्विटर पर महिंद्रा के ऑफिस में प्लास्टिक बोतलों के इस्तेमाल पर सवाल उठाया था. आनंद महिंद्रा ने उनकी बात को सीरियसली लेते हुए कंपनी के बोर्डरूम में प्लास्टिक बोतलों को बैन कर दिया था.
07:38 PM IST