Jio वालों के लिए बंपर ऑफर, 299 रुपए के प्लान पर मिलेगा 10 हजार रुपए का कैशबैक
जियो का यह ऑफर नए और पुराने दोनों ग्राहकों के लिए है.
जियो का यह ऑफर सिर्फ 299 रुपए वाले प्लान पर ही लागू होगा. (फोटो: Jio)
जियो का यह ऑफर सिर्फ 299 रुपए वाले प्लान पर ही लागू होगा. (फोटो: Jio)
जियो ने टेलीकॉम इंडस्ट्री में एंट्री के बाद से लगातार ग्राहकों को आकर्षक ऑफर दिए हैं. फ्री कॉलिंग और डाटा लेकर प्रीमियम मेंबरशिप प्लान तक ग्राहकों ने जमकर जियो के प्लान का फायदा उठाया है. एक बार फिर जियो ने अपने ग्राहकों के लिए बंपर ऑफर पेश किया है. हालांकि, यह ऑफर उन लोगों के लिए है, जो VIVO के V15 और V15 Pro को खरीदेंगे. कंपनी ने वीवो के साथ एक स्कीम पेश की है. जिसे इस्तेमाल करने वाले को 10 हजार रुपए तक का कैशबैक ऑफर किया जा रहा है.
299 रुपए के प्लान पर मिलेगा ऑफर
जियो का यह ऑफर नए और पुराने दोनों ग्राहकों के लिए है. ऑफर के तहत ग्राहकों को जियो का 299 रुपए वाला प्लान लेना होगा. इस प्लान का इस्तेमाल करने पर ग्राहकों को 10 हजार रुपए का कैशबैक मिलेगा. खास बात यह है कि इस कैशबैक का इस्तेमाल ग्राहक कई जगह पर कर सकेंगे.
40 बार कर सकते हैं इस्तेमाल
जियो का कैशबैक आपको कूपर कोड के रूप में मिलेगा. इसमें ग्राहक को हर रिचार्ज पर 150 रुपए का कैशबैक मिलेगा. खास बात यह है कि ऑफर को एक दो बार नहीं बल्कि 40 बार इस्तेमाल किया जा सकता है. मतलब यह कि 40 बार रिचार्ज करने पर 150 रुपए का कैशबैक आपका होगा. ग्राहकों को इस तरह 6 हजार रुपए तक का फायदा मिलेगा. अब अगर कूपन की बात करें तो इसमें ग्राहक 4000 रुपए और खर्च कर सकते हैं.
Buy now, #VivoV15 32MP Pop-up Selfie Camera. Enjoy benefits worth ₹10000/- & upto 3.3TB Data with Jio. T&C: https://t.co/irza6DjcDc pic.twitter.com/9KZyWF4833
— Reliance Jio (@reliancejio) April 10, 2019
TRENDING NOW
कहां-कहां मिलेगा कूपन का फायदा?
- जियो के ग्राहक इस कूपन का इस्तेमाल कई तरह से कर सकते हैं. इसमें-
- Cleartrip पर कूपन इस्तेमाल करने पर 1750 रुपए का कैशबैक मिलेगा.
- Zoomcar पर बुकिंग कराने पर 1200 रुपए की छूट मिलेगी.
- Paytm से फ्लाइट की बुकिंग करने पर 1000 रुपए का इंस्टैंट कैशबैक मिलेगा.
- Firstcry.com से 1500 रुपए की शॉपिंग पर 500 रुपए की फ्लैट छूट मिलेगी.
- Myntra से 600 रुपए की शॉपिंग पर 150 रुपए की छूट मिलेगी.
- Behrouz Biriyani से 349 रुपए के ऑर्डर पर 100 रुपए की छूट मिलेगी.
- Fasoos से 299 रुपए का खाना ऑर्डर करने पर 100 रुपए की छूट मिलेगी.
और क्या है फायदा
जियो के इस ऑफर के तहत 299 रुपए के प्लान पर ग्राहकों को 3.3TB डाटा मुफ्त मिलेगा. अभी तक जियो के इस प्लान पर ग्राहकों को रोजाना 4.5GB डाटा मिलता था.
05:29 PM IST