iQOO Z6 5G भारत में 16 मार्च को होगा लॉन्च, जानिए क्या हो सकती है कीमत, खास फीचर्स, सभी कुछ
iQOO Z6 5G launched in India: स्मार्टफोन ब्रांड iQOO भारत में अपना लेटेस्ट बजट स्मार्टफोन iQOO Z6 5G को 16 मार्च को लॉन्च करने जा रही है.
iQOO Z6 5G launched in India: स्मार्टफोन ब्रांड iQOO एक ऑनलाइन इवेंट में 16 मार्च को भारत में अपना बजट 5G स्मार्टफोन- iQOO Z6 5G लॉन्च करने के लिए तैयार है. कंपनी ने आधिकारिक तौर पर खुलासा किया है कि इस लेटेस्ट स्मार्टफोन की कीमत देश में 20,000 रुपये से कम होगी.
iQOO Z6 5G #FullyLoaded is coming your way!
— iQOO India (@IqooInd) March 15, 2022
Block your date: 16th March 2022, for the Fastest 5G Smartphone in 15K Segment*.
Know more on @amazonIN - https://t.co/C5PkfkDKN6
*T&C Apply.#iQOOZ65G #iQOO #FullyLoaded #AmazonSpecials pic.twitter.com/k9dEKmktOO
iQOO Z6 5G स्मार्टफोन में Qualcomm Snapdragon 695 चिपसैट होगा. कंपनी ने इसके साथ ही स्मार्टफोन के कुछ और फीचर्स को बताया है. भारत में लॉन्च होने के बाद कस्टमर्स इसे Amazon India से खरीद सकते हैं.
कितनी हो सकती है कीमत
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
हाल ही में एक टीजर में iQOO Z6 5G की भारत में कीमत लगभग 15,000 रुपये बताई थी. हालांकि पाठकों को वास्तविक कीमत के लिए स्मार्टफोन के लॉन्च होने का इंतजार करना होगा.
Multitask at ease, all thanks to the 8GB+4GB extended RAM 2.0
— iQOO India (@IqooInd) March 15, 2022
Launching tomorrow, iQOO Z6 5G - Fastest 5G Smartphone in 15K Segment*.
Know More on Amazon India - https://t.co/C5PkfkVU1e
*T&C Apply.#iQOOZ65G #AmazonSpecials #FullyLoaded pic.twitter.com/Tqj4BhxaRV
कैमरा परफॉरमेंस
iQOO Z6 5G में स्नैपड्रैगन 695 SoC होने की पुष्टि की गई है. स्मार्टफोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप होगा. हालांकि iQOO Z6 5G के कैमरा सेंसर डीटेल्स के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं है. इसमें कम से कम 50MP या 64MP का मुख्य कैमरा सेंसर होने की उम्मीद है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
एडवांस कूलिंग सिस्टम
रिपोर्ट में कहा गया है कि iQOO Z6 5G में पांच-लेयर लिक्विड कूलिंग सिस्टम होगा, जो ग्राफिक-इंटेंसिव गेम्स को थ्रॉटल करते हुए डिवाइस के सतह के तापमान को लगभग 3 डिग्री और सीपीयू के तापमान को लगभग 10 डिग्री तक कम करने का दावा करता है.
10:03 PM IST