iPhone XR अब तक के सबसे कम दाम में यहां से खरीदें, इतने की होगी बचत
iPhone XR : वैसे तो अमेजन इंडिया के पोर्टल पर इसकी कीमत 59900 रुपये है. आपको बता दें इस आईफोन को खरीदने के लिए आपको ईएमआई विकल्प चुनना होगा. इसे कंपनी ने 76900 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया था.
इस ऑफर के बाद iPhone XR की यह अभी तक की सबसे कम कीमत है. (रॉयटर्स)
इस ऑफर के बाद iPhone XR की यह अभी तक की सबसे कम कीमत है. (रॉयटर्स)
अगर आप आईफोन के दीवाने हैं और खासकर एप्पल के सबसे लेटेस्ट आईफोन iPhone XR खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके पास काफी सस्ते में इसे खरीदने का मौका है. यह मौका आपको दे रही है ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन. इसके तहत आप इसे महज 53990 रुपये में खरीद सकते हैं. लेकिन इसक लिए आपके लिए एक शर्त है. शर्त यह है कि आपको इसकी खरीदारी एचडीएफसी बैंक के क्रेडिट कार्ड से करनी होगी. ऐसे खरीदारी पर आपको 10 प्रतिशत का डिस्काउंट मिलेगा और आप यह आईफोन 53990 रुपये में खरीद सकेंगे.
वैसे तो अमेजन इंडिया के पोर्टल पर इसकी कीमत 59900 रुपये है. आपको बता दें इस आईफोन को खरीदने के लिए आपको ईएमआई विकल्प चुनना होगा. इसे कंपनी ने 76900 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया था. साथ ही इस ऑफर के बाद iPhone XR की यह अभी तक की सबसे कम कीमत है. कंपनी को इस कीमत पर आईफोन की बिक्री से काफी उम्मीदें हैं. दरअसल, एप्पल को भारत में कड़ी प्रतिस्पर्धा के बीच जगह बनाने में परेशानी हो रही है. ऐसे में कंपनी ने कीमत करने का सहारा लिया है.
(रॉयटर्स)
TRENDING NOW
iPhone XR में है खास
6.1-इंच LCD स्क्रीन है जिसे लिक्विड रेटिना डिस्प्ले का नाम दिया गया है
स्मार्टफोन के बैक पर सिंगल 12-मेगापिक्सल और फ्रंट पर 7-मेगापिक्सल कैमरा लगा है
स्मार्टफोन में एप्पल का नया A12 Bionic चिपसेट है, इससे ऐप पहले खुल जाता है
यह वायरलैस चार्जिंग सपोर्ट करता है. कंपनी इस डिवाइस के साथ 5W का चार्जर देती है.
यह स्मार्टफोन HDR और 3D Touch सपोर्ट नहीं करता है.
iPhone XR को काले, सफेद, नीले, पीले, कोरल और लाल रंग में पेश किया गया है. ध्यान रहे कि इस आईफोन के लिए यह डिस्काउंट लिमिटेड पीरियड के लिए ही है. यह IP68 वाटर और डस्ट रेसिस्टेंट स्मार्टफोन है.
03:48 PM IST