Apple ने बंद किया iPhone XR का उत्पादन, अक्टूबर में ही हुआ था लॉन्च, जानें कारण
उम्मीद के मुताबिक एक्सआर के ऑर्डर नहीं मिलने के कारण एप्पल ने यह कदम उठाया है. निक्की एशियन रिव्यू ने अपनी रिपोर्ट में यह दावा किया है.
आईफोन के शौकीनों के लिए यह खबर झटका देने वाली साबित हो सकती है. आईफोन निर्माता एप्पल ने हाल ही में लॉन्च किए अपने नए प्रोडक्ट आईफोन एक्सआर का उत्पादन बंद कर दिया है. उत्पादन बंद करने के कारणों का एप्पल ने खुलासा नहीं किया है, लेकिन मोबाइल फोन दुनिया के जानकारों का कहना है कि उम्मीद के मुताबिक एक्सआर के ऑर्डर नहीं मिलने के कारण एप्पल ने यह कदम उठाया है. निक्की एशियन रिव्यू ने अपनी रिपोर्ट में यह दावा किया है.
जानकारी के मुताबिक, सोमवार को एप्पल इंक ने स्मार्टफोन असेंबलर फॉक्सकॉन और पेगाट्रोन को अगले आदेश तक आईफोन एक्सआर का उत्पादन बंद करने को कहा है. फॉक्सकॉन, (ताइवानी कंपनी) जो कि होनहाई प्रेसिजन इंडस्ट्री के तौर पर काम करती है, 1 लाख यूनिट आईफोन का रोजाना उत्पादन करती है, लेकिन कमजोर मांग के चलते इसका उत्पादन 20 से 25 फीसदी गिर गया है.
इसी तरह ताइवान के एक अन्य निर्माता पेगाट्रोन भी इसी तरह की मुश्किलों का सामना कर रहा है. ऐप्पल ने इन दोनों ही कंपनियों से आईफोन का उत्पादन बंद करने को कहा है.
TRENDING NOW
iPhone XR की मांग नहीं होने पर लिया यह फैसला
निक्की एशियन रिव्यू की रिपोर्ट के मुताबिक, एक्सआर की उत्पादन क्षमता का अधिकतम इस्तेमाल नहीं हो पा रहा था, इस वजह से एप्पल ने यह कदम उठाया है. एप्पल ने एक अन्य आईफोन असेंबलर विस्ट्रोन को भी फोन का उत्पादन बंद करने को कहा है. सप्लाई चेन के सूत्रों का कहना है कि छुट्टियों के इस सीजन में एप्पल को आईफोन एक्सआर का ऑर्डर ही नहीं मिल रहा है.
बता दें कि एप्पल दुनिया की सबसे ज्यादा फायदेमंद स्मार्टफोन कंपनी है और आईफोन एक्सआर से उसे बहुत ज्यादा उम्मीदें थी कि इस नए प्रोडेक्ट से कंपनी के मुनाफे में रिकॉर्ड इजाफा होगा. एप्पल ने एक्स सीरीज के फोन में कम कीमत वाले एक्सएस और टॉप मॉडल एक्सएस मैक्स भी एक्सआर के साथ लॉन्च किए थे.
iPhone 8 Plus की मांग में इजाफा
एक तरफ जहां एप्पल के सस्ते आईफोन एक्सआर की मांग लगातार गिर रही है, वहीं इसके पुराने मॉडल आईफोन 8 और 8 प्लस की मांग लगातार बनी हुई है. यहां तक कि एक असेंबलर कंपनी ने एप्पल से आईफोन 8 की उत्पादन बढ़ाने की मांग की है. आईफोन 8 और 8 प्लस के सप्लायर्स पर अभी 50 लाख आईफोन का ऑर्डर बना हुआ है. एप्पल ने इस तिमाही में 2 करोड़ आईफोन की बिक्री का लक्ष्य रखा था, जोकि बिक्री बढ़कर 25 करोड़ हो गई है. फॉक्सकॉन आईफोन 8 प्लस की मुख्य सप्लायर है, जबकि पेगाट्रोन इससे छोटी स्क्रीन वाले आईफोन 8 की प्रमुख सप्लायर है.
निक्की इस रिपोर्ट पर एप्पल ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है. साथ ही फॉक्सकॉन, पेगाट्रोन और विस्ट्रोन ने भी कोई भी प्रतिक्रिया देने से इनकार कर दिया है.
04:53 PM IST