iPhone 14 लॉन्च से पहले iPhone 13, iPhone 11 और iPhone SE के दाम गिरे, मिल रहा है बंपर डिस्काउंट
iphone 13, iphone 11, iphone SE New Price: अगले महीने सितंबर में एप्पल आईफोन का नया और लेटेस्ट वर्जन लॉन्च होने वाला है. लेकिन इससे पहले पुराने फोन पर भारी डिस्काउंट देखने को मिल रहा है.
iphone 13, iphone 11, iphone SE New Price: अगले महीने यानी 7 सितंबर को एप्पल अपना मोस्ट अवेटेड इवेंट शुरू करेगा, जिसमें एप्पल के लेटेस्ट डिवाइस लॉन्च किए जाएंगे. इस इवेंट में कंपनी अपने नए iPhone 14 सीरीज- iPhone 14, iPhone 14 Pro, iPhone 14 Pro Max, Watch 8 Series समेत कई प्रोडक्ट्स पेश कर सकती है. लेकिन iphone 14 के लॉन्च होने से पहले कंपनी के पुराने स्मार्टफोन पर बंपर डिस्काउंट मिल रहा है. इस लिस्ट में iPhone 13, iPhone 11 और iPhone SE शामिल है. अगर आप भी एप्पल को कोई भी स्मार्टफोन खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो इस खबर में आपके लिए बहुत कुछ हो सकता है. बता दें कि अमेजॉन से लेकर फ्लिपकार्ट (Amazon to Flipkart) तक इन स्मार्टफोन्स को भारी डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं.
iPhone 13 पर मिल रहा है ये जबरदस्त ऑफर
iPhone 13 के 128GB स्टोरेज वेरिएंट वाला स्मार्टफोन 65,999 रुपए में मिल रहा है. ये कीमत इस स्मार्टफोन के ब्लैक कलर वेरिएंट के लिए मिल रही है और इसे आप अमेजॉन से खरीद सकते हैं. ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर ग्राहकों को 12750 रुपए का इंस्टैंट डिस्काउंट भी नहीं मिल रहा है.
इसके अलावा आप इसे No Cost EMI पर भी खरीद सकते हैं. इसमें आपको 6.1 इंच का सुपर रेटिना एक्सडीआर डिस्प्ले मिलता है. ये स्मार्टफोन 19 घंटे की बैटरी लाइफ प्रोवाइड करता है और इसमें A15 Bionic चिपसेट दिया गया है.
iPhone 11 पर मिल रही है इतनी छूट
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
iPhone 11 को आप 39,999 की शुरुआती कीमत पर खरीद सकते हैं. ये कीम 64जीबी स्टोरेज वेरिएंट की है. लेकिन इसका 128GB वेरिएंट वाले स्मार्टफोन की कीमत 46,999 रुपए में मिल रहा है. इसे आप इस डिस्काउंट के साथ फ्लिपकार्ट से भी खरीद सकते हैं.
बता दें कि इस स्मार्टफोन पर आपको 17 हजार रुपए का एक्सचेंज डिस्काउंट भी मिल रहा है और सिटी बैंक के कार्ड से खरीदारी करने पर आपको 10 फीसदी की अलग से छूट भी मिल रही है.
iPhone SE पर मिल रहा ये डिस्काउंट
iPhone 13, iPhone 11 के अलावा iphone SE को भी डिस्काउंट के साथ खरीदा जा सकता है. इस स्मार्टफोन के 64जीबी वेरिएंट को आप 29,999 रुपए की कीमत पर खरीद सकते हैं. वहीं डिस्काउंट के बाद इसके 128जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 34,999 रुपए और 256जीबी वाले वेरिएंट की कीमत 44,999 रुपए है. एसबीआई कार्ड के जरिए खरीदारी करने पर 10 फीसदी का डिस्काउंट मिल रहा है. इसे आप फ्लिपकार्ट से खरीद सकते हैं.
03:32 PM IST