ऐसी छूट और कहां- ₹57 हजार में iPhone 14, ₹65,000 में iPhone 15, चूक गए तो फिर कहोगे Offer ही नहीं मिला
Apple iPhone 14 and iPhone 15 Discount: आप इन दोनों स्मार्टफोन्स को सस्ते में ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट पर खरीद सकते हैं. (Apple iPhone on discount) iPhone 14 जहां 57,000 से सस्ता मिल रहा है तो वहीं iPhone 15 मिल रहा है 65,000 रुपये का. जानिए ऑफर्स.
Apple iPhone 14 and iPhone 15 Discount: अगर आप iPhone 14 और iPhone 15 खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं आपके पास जबरदस्त मौका है. आप इन दोनों स्मार्टफोन्स को सस्ते में ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट पर खरीद सकते हैं. (Apple iPhone on discount) iPhone 14 जहां 57,000 से सस्ता मिल रहा है तो वहीं iPhone 15 मिल रहा है 65,000 रुपये का. इन दोनों पर 18 फीसदी तक की छूट मिल रही है. चलिए जानते हैं इसकी खासियत और इस पर मिलने वाले ऑफर्स के बारे में.
Apple iPhone 14 पर इतनी छूट
iPhone 14 पर 18 फीसदी तक की छूट मिल रही है. इसके 128GB वेरिएंट का ओरिजनल प्राइस 69,900 रुपये है, डिस्काउंट के बाद इसे आप 56,999 रुपये में खरीद सकते हैं. अगर आपके पास HDFC Bank Credit Card है तो आप इस पर 1,000 रुपये तक की छूट पा सकते हैं.
Apple iPhone 15 पर इतनी छूट
TRENDING NOW
iPhone 15 के 128GB वेरिएंट का ओरिजनल प्राइस 79,900 रुपये है, डिस्काउंट के बाद आप इसे 64,999 रुपये में खरीद सकते हैं. इस पर 18 फीसदी तक की छूट मिल रही है. अगर आपके पास HDFC Bank Credit Card है तो आप इस पर 750 रुपये तक की छूट पा सकते हैं.
Apple iPhone 14 के स्पेसिफिकेशंस
- डिस्प्ले- 6.1 इंच की सुपर रेटिन एक्सडीआर डिस्प्ले
- रिफ्रेश रेट- 60Hz
- पीक ब्राइटनेस- 800 निट्स
- प्रोसेसर- A15 बायोनिक चिपसेट
- स्टोरेज- 128GB, 256GB, 512GB
- रियर कैमरा- 12MP प्राइमरी + 12MP अल्ट्रा वाइड
- फ्रंट कैमरा- 12MP
Apple iPhone 15 के स्पेसिफिकेशंस
- डिस्प्ले- 6.1 इंच XDR OLED, अलवेज ऑन डिस्प्ले
- रिफ्रेश रेट- 60Hz
- पीक ब्राइटनेस- 2000 निट्स
- प्रोसेसर- A16 बायोनिक चिपसेट
- स्टोरेज- 128GB, 256GB, 512GB
- रियर कैमरा- 48MP प्राइमरी + 12MP अल्ट्रा वाइड
- फ्रंट कैमरा- 12MP
05:14 PM IST