शानदार अपडेट! Reel बनाने वालों के लिए खुशखबरी, अब इंस्टा से सीधा फेसबुक पर कर सकेंगे क्रॉस-पोस्ट
Instagram Reels Update: रील्स से जुड़ा नया अपडेट इंस्टाग्राम प्लेटफॉर्म के हेड एडम मोसेरी (head Adam Mosseri) ने माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर पोस्ट कर दिया है.
Instagram Reels Update: फोटो और वीडियो शेयरिंग प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम (Instagram) अपने यूजर्स के लिए शानदार अपेडट लेकर आया है. इंस्टाग्राम ने अनाउंस कर बताया कि वो रील्स के लिए नया फीचर और अपडेट लेकर आया है. अब यूजर्स इंस्टाग्राम की रील्स को फेसबुक पर क्रॉस पोस्ट कर सकेंगे. (IG-To-FB Crossposting) रील्स से जुड़ा नया अपडेट इंस्टाग्राम प्लेटफॉर्म के हेड एडम मोसेरी (head Adam Mosseri) ने माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर पोस्ट कर दिया है. साथ ही यूजर्स को अब रील्स में अपने स्टीकर्स को ऐड करने का मौका भी मिलेगा. (How to add stickers in reels) आइए जानते हैं कैसे कर सकेंगे रील्स को फेसबुक पर शेयर और कैसे ऐड कर सकेंगे रील्स में स्टीकर्स.
📣 Reels Updates 📣
— Adam Mosseri (@mosseri) August 16, 2022
We’re launching a few new Reels features to make it fun and easy for people to find + share more entertaining content:
- ‘Add Yours’ Sticker
- IG-to-FB Crossposting
- FB Reels Insights
Have a favorite? Let me know 👇🏼 pic.twitter.com/RwjnRu5om2
हेड एडम मोसेरी (head Adam Mosseri) ने ट्विटर पर पोस्ट कर बताया कि, 'हम रील्स के लिए कई शानदार फीचर्स लेकर आए हैं, जिससे यूजर्स ज्यादा से ज्यादा एंटरटेनिंग कंटेंट को ढ़ूढ़ और शेयर कर सकेंगे. इसके साथ ही यूजर्स को मौका मिलेगा 'Add Yours' Sticker, IG-to-FB Crossposting, FB Reels Insights का मौका मिलेगा.'
सिर्फ एक बटन को टैप कर फेसबुक पर इंस्टा के जरिए cross-post करें Reels
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Mosseri ने पोस्ट में बताया कि, 'अब आप अपनी स्टोरीज की तरह अपने इंस्टाग्राम और फेसबुक रील्स पर स्टीकर्स को भी ऐड कर सकते हैं .' उन्होंने आगे कहा, 'जो क्रिएटर्स इंस्टाग्राम प्लेटफॉर्म पर क्वालीफाई हैं, उन्हें जल्द ही फेसबुक पर रील्स को शेयर करने का एक्सेस मिल जाएगा. वहीं जल्द उन्हें क्रिएटर स्टूडियो (Creator Studio) से भी रील्स बनाने का मौका मिलेगा.'
इसके अलावा, मेटा के स्वामित्व वाला प्लेटफॉर्म इंस्टा जल्द ही 'ultra-tall photos'की टेस्टिंग शुरू कर देगा. कंपनी ने बताया कि वो जल्द ही slimmer और taller 9:16 स्क्रीन रेटियो फोटोज अपडेट लेकर आएगा. इससे यूजर्स को फीड पर फोटोड फुल स्क्रीन में दिखाई देगी.
08:30 PM IST