Instagram Reels बनाना अब और हुआ शानदार! नए फीचर के जरिए 1 मिनट तक का म्यूजिक कर पाएंगे शेयर- जानिए कैसे
Instagram 1 Minute Music Feature: इंस्टाग्राम के मुताबिक, रील्स का जलवा ग्लोबली काफी तेजी से बढ़ रहा है. ऐसे में आर्टिस्ट और उनके म्यूजिक को भी काफी पॉपुलैरिटी मिल रही है.
Instagram 1 Minute Music Feature: मेटा के स्वामित्व (Meta) वाले फोटो-वीडियो शेयरिंग ऐप इंस्टाग्राम (Instagram) ने गुरुवार को अपना नया फीचर जारी किया है. नई म्यूजिक प्रोपर्टी का नाम '1 Minute Music' है. ये फीचर म्यूजिक ट्रेक और वीडियोज के लिए है, जो कि प्लेटफॉर्म पर रील्स और स्टोरीज के लिए अनाउंस किया गया है. आइए जानते हैं आप इस फीचर को कैसे यूज कर पाएंगे.
म्यूजिक लिस्ट में शामिल हैं 200 भारतीय आर्टिस्ट
इस म्यूज़िक लिस्ट में भारत के 200 आर्टिस्ट शामिल हैं. ऐसे में Dhvani Bhanushali, Neeti Mohan, Shaan, Himanshi Khurana, Aniruth और GV Prakaash Kumar जैसे बड़े आर्टिस्ट के म्यूजिक आपके इंस्टाग्राम कंटेंट को और इंट्रस्टिंग बनाने वाला है. कंपनी ने कहा कि, 'इससे बाकि के आर्टिस्ट प्लेटफॉर्म पर 'One Minute Music' रिलीज करने को लेकर इंस्पायर होंगे.'
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
आर्टिस्ट के लिए पेश हुआ नया फीचर
इंस्टाग्राम के मुताबिक, ग्लोबली स्टेज पर रील्स काफी ग्रो कर रहा है, जहां आर्टिस्ट और म्यूजिक को काफी तेजी से सर्च किया जा रहा है. लॉन्च के बाद आर्टिस्ट अपने म्यूज़िक को बड़ी ही तेजी के साथ प्लेटफॉर्म और बाकि लोगों के साथ शेयर कर रहे हैं. इसके बाद ही वो प्लेटफॉर्म पर ट्रेंड करना शुरू हो जाता है. इसी ट्रेंड को तेजी से बढ़ाने के लिए और आर्टिस्ट के टैलेंट को शोकेस करने के लिए इंस्टाग्राम अपने प्लेटफॉर्म पर 1 मिनट तक का म्यूजिक शेयर करने का ऑप्शन दे रहा है.
मेटा (Facebook India) के डायरेक्टर, कंटेंट और कम्यूनिटी पार्टनरशिप के पारस शर्मा का कहना है कि, '1 मिनट म्यूजिक फीचर का एक्सेस इंस्टाग्राम पर मौजूद अब हर यूजर्स को मिलेगा. इससे यूजर्स अपनी रील्स को अलग-अलग ट्रेक्स का इस्तेमाल कर और इंट्रस्टिंग बना सकेंगे. इसके अलावा हम प्लेटफॉर्म पर ये भी कोशिश करेंगे, कि आर्टिस्ट अपने खुद के म्यूजिक के साथ वीडियोज बनाए.'
म्यूजिक फीचर काफी तेजी से किया काम
यूजर्स के लिए अब 1 मिनट म्यूजिक रील्स ऑडियो गैलरी पर ही उपलब्ध होगा. बता दें बीते कई सालों से इंस्टाग्राम ने अपने म्यूजिक फीचर पर काफी तेजी से काम किया है. इनमें फीड पोस्ट पर म्यूजिक ऐड, सेव साउंड्स, वॉयस ओवर, मिक्स्ड ऑडियो, सूपरबीट, 2D, 3D Lyrics, ऑडियो ब्राउजर से लेकर कई सारे बदलाव उपलब्ध हैं.
04:19 PM IST