भारत में शहरों से ज्यादा गांवों में बढ़ा Internet का इस्तेमाल, डिजिटल पेमेंट में 99 फीसदी UPI यूजर्स
भारत में इस समय एक्टिव इंटरनेट यूजर्स की संख्या 76 करोड़ है. 2025 तक यह आंकड़ा 90 करोड़ तक पहुंच जाने का अनुमान है. डिजिटल पेमेंट में 13 फीसदी का शानदार उछाल दर्ज किया गया है.
भारत में इंटरनेट का इस्तेमाल शहरों से ज्यादा गांवों में हो रहा है. इसका खुलासा इंटरनेट इन इंडिया रिपोर्ट 2022 ( Internet in India Report 2022) में हुआ है. आधे से ज्यादा भारतीय एक्टिव इंटरनेट यूजर बन चुके हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, 2025 तक सबसे ज्यादा इंटरनेट ग्रोथ भारत में होने की उम्मीद है. 52% भारतीय यानी तकरीबन 76 करोड़ लोग इस समय एक्टिवली इंटरनेट का इस्तेमाल कर रहे हैं. भारत में इंटरनेट का इस्तेमाल करने वालों की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी हुई है. आंकलन के मुताबिक 2025 तक 90 करोड़ भारतीय इंटरनेट का एक्टिव इस्तेमाल कर रहे होंगे. एक्टिव यूजर से मतलब ऐसे लोग जो महीने में कम से कम एक बार इंटरनेट का इस्तेमाल करते हैं.
भारत में पहली बार इतनी ग्रोथ देखी गई है.
ये आंकड़े Internet in India Report 2022’ में जारी किये गए हैं. इस रिपोर्ट को द इंटरनेट एंड मोबाइल एसोसिएशन ऑफ इंडिया (The Internet and Mobile Association of India (IAMAI) ने जारी किए हैं.
40 करोड़ इंटरनेट यूजर्स ग्रामीण भारत से
सबसे बड़ी बात ये है कि इन 76 करोड़ इंटरनेट यूज़र में से 40 करोड़ ग्रामीण लोग हैं और 36 करोड़ लोग शहरों में रहने वाले हैं. यानी गांवों में इंटरनेट का प्रयोग शहरों से ज्यादा है. पिछले एक साल में शहरी भारत में इंटरनेट का इस्तेमाल 6% बढ़ा है जबकि गांवों में ये ग्रोथ 14% है.
बिहार में सबसे कम इंटरनेट का इस्तेमाल
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
2025 तक नए इंटरनेट यूजर्स में से 56% गांवों से होंगे. अगर कुल मामलों को देखें तो गोवा में सबसे ज्यादा 70% और बिहार में सबसे कम 32% लोग इंटरनेट का इस्तेमाल कर रहे हैं. कुल भारतीयों में इंटरनेट का इस्तेमाल करने वाले 54% पुरुष हैं. लेकिन नए यूजर्स में जुड़ने वालों में 57% महिलाएं हैं. माना जा रहा है कि 2025 तक नए यूजर्स में से 65% महिलाएं होंगी. मोबाइल के अलावा टैबलेट या स्ट्रीमिंग डिवाइस जैसे स्मार्ट टीवी पर इंटरनेट का इस्तेमाल करने वालों की संख्या एक साल में 8% से बढ़कर 13% हो गई है.
डिजिटल पेमेंट में 99% यूपीआई यूजर्स
भारत में डिजिटल पेमेंट एक साल में 13% बढ़ी. भारत में हो रही सभी डिजिटल पेमेंट में से 99% UPI users हैं. पिछले एक साल में डिजीटल पेमेंट के इस्तेमाल में 13% की बढ़त हुई है. तकरीबन 34 करोड़ लोग डिजिटल पेमेंट का इस्तेमाल कर रहे हैं जिसमें से 36% गांवों से हैं.
09:49 PM IST