22 घंटे बैटरी बैकअप वाला लैपटॉप इस कंपनी ने किया लॉन्च, जानें कितनी है कीमत
Laptop: इस लैपटॉप में 'वेबकैम किल स्विच' कस्टमर्स को उपयोग में नहीं होने पर वेब कैमरा को स्टार्ट या बंद करने के लिए ऑन/ऑफ स्विच के साथ वेब कैमरा हैकिंग से सुरक्षा भी प्रदान करेगा.
लैपटॉप में 90 फीसदी स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो मौजूद है. लैपटॉप का वजन सिर्फ 1.27 किलोग्राम है.
लैपटॉप में 90 फीसदी स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो मौजूद है. लैपटॉप का वजन सिर्फ 1.27 किलोग्राम है.
स्मार्टफोन में दमदार बैटरी के बाद लैपटॉप कंपनियों ने भी बैटरी बैकअप को लेकर ध्यान देना शुरू कर दिया है. कंप्यूटर और प्रिंटर बनाने वाली दिग्गज कंपनी एचपी इंक (HP Inc) ने एक ऐसा लैपटॉप लॉन्च किया है जो एक बार फुल चार्ज होने पर 22 घंटे का बैटरी बैकअप देता है. एचपी यानी hewlett packard का यह लैपटॉप है HP Spectre x360 13. भारतीय बाजार को खासकर ध्यान में रखते हुए कंपनी ने दुनिया का सबसे छोटा कन्वर्टिबल HP Spectre x360 13 लैपटॉप लॉन्च किया है. इसकी शुरुआती कीमत 99,990 रुपये है.
इस लैपटॉप में क्वाड-कोर 10वीं जनरेशन इंटेल चिप है. लैपटॉप में 90 फीसदी स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो मौजूद है. लैपटॉप का वजन सिर्फ 1.27 किलोग्राम है. इसमें अल्ट्रा-स्लिम एचपी डिवाइस क्वाड-कोर 13-इंच कन्वर्टिबल, एचपी वेबकैम किल स्विच, 'डेडिकेटेड म्यूट माइक की' और ऑप्शनल एचपी श्योर व्यू डिस्पले मौजूद है. आप इस लैपटॉप को देश के 50 शहरों में एचपी के 150 एचपी वर्ल्ड स्टोर्स से, एचपी ऑनलाइन स्टोर, अमेजन (Amazon) और फ्लिपकार्ट (Flipkart) से खरीद सकते हैं.
लैपटॉप में स्पेसिफिकेशंस
10th Generation Intel® Core™ i5 processor
Windows 10 Home Single Language 64
512 GB PCIe® NVMe™ M.2 SSD
8 GB LPDDR4-3200 SDRAM (onboard)
33.78 CM (13.3) diagonal FHD BrightView micro-edge WLED-backlit multitouch-enabled
TRENDING NOW
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
'वेबकैम किल स्विच' कस्टमर्स को उपयोग में नहीं होने पर वेब कैमरा को स्टार्ट या बंद करने के लिए ऑन/ऑफ स्विच के साथ वेब कैमरा हैकिंग से सुरक्षा भी प्रदान करेगा. आईएएनएस की खबर के मुताबिक, यह डिवाइस दो कलर में उपलब्ध है. लैपटॉप नाइटफॉल ब्लैक विद कॉपर लक्स एक्सेंट और पोजिडन ब्लू पेल ब्रास एक्सेंट में है.
09:02 AM IST