Honor 8C भारत में हुआ लॉन्च, शानदार फीचर्स वाले इस फोन पर Jio दे रही है धांसू ऑफर
Honor ने आज भारत में अपना सस्ता लेकिन शानदार स्मार्टफोन Honor 8C लॉन्च कर दिया है. 4GB रैम और स्नैपड्रैगन 632 प्रोससर से लैस इस स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत 11,999 रुपये रखी गई है.
Honor 8C भारत में हुआ लॉन्च, इस किफायती फोन के शानदार हैं फीचर्स (फोटो : twitter)
Honor 8C भारत में हुआ लॉन्च, इस किफायती फोन के शानदार हैं फीचर्स (फोटो : twitter)
चीनी कंपनी Huawei के सब-ब्रांड Honor ने आज भारत में अपना सस्ता लेकिन शानदार स्मार्टफोन Honor 8C लॉन्च कर दिया है. 4GB रैम और स्नैपड्रैगन 632 प्रोससर से लैस इस स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत 11,999 रुपये रखी गई है. यह स्मार्टफोन एक्सक्लूसिवली अमेजन और hihonor.com पर मिलेगा. यह एक डुअल सिम स्मार्टफोन है और दो वेरिएंट्स में लॉन्च किया गया
Honor 8C के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस
Honor 8C में 6.26 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है जिसका आस्पेक्ट रेशियो 19:9 है. इसमें स्नैपड्रैगन 632 प्रोसेसर, एड्रीनो 506 जीपीयू के साथ ऑपरेटिंग सिस्टम के तौर पर एंड्रॉयड 8.1 ओरियो दिया गया है. इसके दो वेरिएंट्स हैं 4GB/32GB और 4GB/64GB. Honor 8C 4GB/32GB की कीमत 11,999 रुपये है वहीं 4GB/64GB वाले वेरिएंट की कीमत 12,999 रुपये है. इस स्मार्टफोन की बिक्री 10 दिसंबर से शुरू होगी. Honor 8C ब्लैक और ब्लू कलर ऑप्शंस में उपलब्ध होगा. इसमें रियर साइड में 13MP+2MP का डुअल रियर AI कैमरा दिया गया है. सेल्फी के लिए इस स्मार्टफोन में 8MP का कैमरा दिया गया है जो एलईडी फ्लैश से लैस है.
TRENDING NOW
Honor 8C पर जियो की तरफ से 4,450 रुपये+100GB डाटा का ऑफर
Honor 8C के ग्राहकों को रिलायंस जियो की तरफ से 4,450 रुपये का ऑफर दिया जा रहा है. यह कम से कम 198 रुपये से रिचार्ज करवाने पर मिलेगा. ज्यादा जानकारी के लिए आप अमेजन की वेबसाइट चेक कर सकते हैं.
Guess what? The #PackedWithPower #Honor8C is the world’s first smartphone with Qualcomm Snapdragon 632 chipset! It's time to say goodbye to lags!https://t.co/nxusrP2emL pic.twitter.com/57Dj9J9qbA
— Honor India (@HiHonorIndia) November 29, 2018
Honor 8C की बैटरी और कनेक्टिविटी फीचर्स
Honor 8C के कनेक्टिविटी फीचर में 4G VoLTE, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ 4.2, जीपीएस/ ए-जीपीएस, ग्लोनास, माइक्रो-यूएसबी पोर्ट और 3.5 एमएम हेडफोन जैक शामिल हैं. एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट सेंसर, इलेक्ट्रॉनिक कंपास, फिंगरप्रिंट सेंसर और प्रॉक्सिमिटी सेंसर इस फोन का हिस्सा हैं. इसकी बैटरी 4000mAh की है. इसकी इंटरनल मेमोरी को आप माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256GB तक बढ़ा सकते हैं.
01:09 PM IST