Apple को टक्कर देने आई हांगकांग की कंपनी 'नेक्स्टगो', लॉन्च किए दो पावरफुल लैपटॉप
हांगकांग की टेक स्टार्टअप नेक्स्टगो ने भारतीय बाजार में अपने कमर्शियल लैपटॉप 'प्राइमस' को लांच किया है.
हांगकांग की कंपनी Nexstgo ने भारत में लॉन्च किया हाई एंड Primus Laptop (फोटो : The Tech Revolutionist)
हांगकांग की कंपनी Nexstgo ने भारत में लॉन्च किया हाई एंड Primus Laptop (फोटो : The Tech Revolutionist)
हांगकांग की टेक स्टार्टअप नेक्स्टगो ने भारतीय बाजार में अपने कमर्शियल लैपटॉप 'प्राइमस' को लांच किया है, जिसकी कीमत 80,990 रुपये से 109,990 रुपये तक रखी गई है. नेक्स्टगो का यह लैपटॉप Apple सहित दूसरी दिग्गज कंपनियों के हाई एंड लैपटॉप को टक्कर देगा. नेक्स्टगो ने कहा कि कंपनी अत्याधुनिक कॉरपोरेट दिग्गजों के लिए अनुभवी तकनीकी समाधान पेश करने पर जोर देती है.
72 हार्डवेयर टेस्ट से गुजरा है नेक्स्टगो का प्राइमस
नेक्स्टगो ने बताया कि हल्के, लेकिन टिकाऊ मैग्नीशियम अलॉय से निर्मित 'प्राइमस' को 72 हार्डवेयर टेस्ट से गुजारा गया है जिनमें 12 अमेरिकी मिलिटरी-ग्रेड टेस्ट भी शामिल हैं जो विपरीत मौसम या प्रतिकूल बाहरी प्रभाव के मामले में मशीन के प्रदर्शन का आकलन करते हैं. 14 इंच और 16.6 इंच आकार के विकल्पों में उपलब्ध 'प्राइमस' बेहद स्लिम और लाइटवेट (14 इंच का लैपटॉप महज 1.3 किलोग्राम) है.
12 घंटे की है बैटरी लाइफ
कंपनी ने कहा कि 12 घंटे तक की बैटरी लाइफ और ले-फ्लैट डिस्पले हिंग की पेशकश के साथ 'प्राइमस' को 350 एमएल लिक्विड को चार सेकेंड तक सहने की स्पिल-रेसिस्टेंट कीबोर्ड के साथ पेश किया गया है, जो 'प्राइमस' के अत्याधुनिक इलेक्ट्रॉनिक कलपुर्जो को सुरक्षित बनाता है और सभी महत्वपूर्ण डेटा और डॉक्यूमेंट को कंप्यूटर की हार्ड ड्राइव पर सेव करता है.
TRENDING NOW
सिर्फ 2 सेकेंड में चालू कर सकते हैं
'प्राइमस' विंडोज हेलो को सपोर्ट करता है, जिससे उपयोगकर्ता अपने कंप्यूटर को प्राइमस के बायोमीट्रिक सेंसर के जरिये फेस और फिंगरप्रिंट का इस्तेमाल कर महज दो सेकेंड में चालू कर सकते हैं. इसमें लगा ऑडियो सिस्टम डॉल्बी ऑडियो प्रीमियम को सपोर्ट करता है, जो फुल एचडी आईआर कैमरा, टॉप फाइरिंग स्पीकर और वीडियो कान्फ्रेंसिंग अनुभव के लिए स्मार्ट एम्पलीफायर से जुड़ा है.
नेक्स्टगो के सह-संस्थापक अलेक्स चंग ने कहा कि इनोवेशन और प्रगति हमारा उद्देश्य है और यह हमारी अवधारणा में गंभीरता के साथ शामिल है. साथ ही हम पारंपरिक सीमाओं को पार करने के लिए मजबूत भविष्य निर्माताओं के समूह हैं. कंपनी की कंट्री जनरल मैनेजर सीमा भटनागर ने कहा कि नेक्स्टगो के साथ, हम ऐसे नेक्स्ट जेनरेशन लैपटॉप ला रहे हैं जो लाइफस्टाइल जरूरतों को पूरा करते हैं और पेशेवरों की कामकाजी संस्कृति के अनुरूप हैं. नेक्स्टगो के लैपटॉप उसकी वितरण भागीदार फर्म विवेक ट्रेडर्स के जरिये उपलब्ध होंगे. नेक्स्टगो के पूरे भारत में 42 अधिकृत सर्विस पार्टनर्स हैं.
08:44 PM IST