बड़ी स्क्रीन, धांसू डिजाइन के साथ आ रहा है Google Pixel Fold, लॉन्चिंग हुई कन्फर्म- सामने आया वीडियो टीजर
Google Pixel Foldable phone: रिलीज हुए टीजर में साफ देखा जा सकता है कि गूगल पिक्सल फोल्ड का लुक Samsung Galaxy Z Fold 4 की तरह दिख रहा है. फोन के बैक पैनल में Pixel 7 Series की तरह का कैमरा मॉड्यूल मिलेगा. जानिए खासियत.
Google Pixel Foldable phone: गूगल पिक्सल फोल्ड (Google Pixel Fold) की काफी समय से चर्चा हो रही है. आखिरकार इसका टीजर रिलीज हो ही गया. यानि इसकी लॉन्चिंग भी कन्फर्म हो गई है. कंपनी ने इसकी जानकारी ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर दी. कंपनी ने पोस्ट में लिखा की फोन को 10 मई को आयोजित होने वाले Google I/O 2023 इवेंट में पेश किया जाएगा. रिलीज हुए टीजर में साफ देखा जा सकता है कि गूगल पिक्सल फोल्ड का लुक Samsung Galaxy Z Fold 4 की तरह दिख रहा है. फोन के बैक पैनल में Pixel 7 Series की तरह का कैमरा मॉड्यूल मिलेगा.
बता दें, गूगल पिक्सल फोल्ड की वीडियो टीजर Made By Google के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से शेयर किया गया है. इसमें फोन की लॉन्च डेट 10 मई बताई गई है. वीडियो में फोन की डिजाइन के बारे में बात करें, तो इसका डिस्प्ले साइज काफी बड़ा दिख रहा है. #GoogleIO वहीं बैक में डुअल रियर कैमरा सेटअप, एक LED फ्लैश लाइट दी गई है. कैमरा बार हूबहू दूसरी पिक्सल डिवाइस की तरह लग रहा है.
✨May The Fold Be With You✨https://t.co/g6NUd1DcOJ#GoogleIO #PixelFold
— Made by Google (@madebygoogle) May 4, 2023
May 10 pic.twitter.com/K8Gk21nmo8
Google Pixel Fold के संभावित फीचर्स
रिपोर्ट्स के अनुसार, पिक्सल फोल्ड में 5.8 इंच की डिस्प्ले मिल सकती है. (Google Pixel Fold) जो की ओपन होकर 7.6 इंच का टैबलेट बन जाता है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसमें Google Tensor G2 प्रोसेसर दिया जा सकता है.
Google Pixel Fold की संभावित कीमत
TRENDING NOW
गूगल अपने इस स्मार्टफोन की कीमत $1,700 रुपए रख सकता है. सैमसंग ने अपने Samsung Galaxy Z Fold 4 को $1,799 रुपए में लॉन्च किया था.
Google Pixel Fold का कैमरा
गूगल पिक्सल फोल्ड में 9.5MP का फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है. वहीं सेल्फी के लिए 8MP का कैमरा दिया हुआ है. ये IPX8 वॉटर रेसिसटेंट और USB Type C 3.2 Gen 2 के साथ आ सकता है.
Google Pixel Fold का कलर
ऐसी संभावना है कि नई डिवाइस को दो कलर वेरिएंट्स Porcelain और Obsidian (black) में लॉन्च किया जा सकता है.
Google Pixel Fold स्टोरेज
स्टोरेज की बात करें, तो गूगल पिक्सल फोल्ड 8GB/12GB RAM और 128GB/256GB स्टोरेज के साथ आ सकता है. इसमें फास्ट वायर्ड और वायरलेस चार्जिंग फीचर मिल सकता है. साथ ही ये Android 13 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ आ सकता है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
10:01 AM IST