Vivo के पहले फोल्डेबल स्मार्टफोन X Fold3 Pro की लॉन्चिंंग आज, मिलेंगे ये शानदार फीचर्स, जानें कीमत
Vivo X Fold3 Pro: Vivo का पहला और शानदार Foldable स्मार्टफोन Vivo X Fold3 Pro आज (6 जून) को मार्केट में लॉन्च हो जाएगा. इसमें ZEISS Telephoto कैमरा मिलेगा, सनसेट से लेकर हर 10X तक का ये जूम कैप्चर करता है. इसमें आपको तमाम AI फीचर्स मिलेंगे. कंपनी ने गूगल के साथ मिलकर इस फोन में Gemini AI का सपोर्ट जोड़ा है.
Vivo X Fold3 Pro: Vivo का पहला और शानदार Foldable स्मार्टफोन और AI फीचर्स से लैस स्मार्टफोन Vivo X Fold3 Pro आज (6 जून) को मार्केट में लॉन्च हो जाएगा. जिसके लॉन्च से पहले ही कंपनी ने कई फीचर्स रिवील कर दिए थे. कंपनी ने बताया कि ये भारत का पहला सबसे पतला और हल्का Foldable Smartphone होगा. कंपनी दावा करती है कि इसकी अनफोल्ड डिजाइन काफी एलीगेंस है, जो पहले कभी नहीं आई. कैमरे की खूबियों की बात करें तो इसमें ZEISS Telephoto कैमरा मिलेगा, सनसेट से लेकर हर 10X तक का ये जूम कैप्चर करता है. आइए जानते हैं Vivo के इस X Fold3 Pro की खूबिया
Vivo X Fold3 Pro की डिस्प्ले
Vivo X Fold3 Pro की मेन स्क्रीन का साइज 8.03 इंच है, जो फोल्ड होने पर 6.53 इंच की हो जाती है. इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट और 4500 पीक ब्राइटनेस है. इसमें स्मूथ फंक्शनिंग के लिए Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर दिया गया है. इसके साथ ही हैंडसेट में 50MP का ऑप्टिकल इमेज सेंसर, 50MP का अल्ट्रा वाइड लेंस और 64MP का टेलीफोटो सेंसर दिया गया है. इसमें V3 इमेजिंग चिप भी लगी है.
Vivo X Fold3 Pro की डिजाइन
Vivo X Fold3 Pro: Vivo X Fold3 Pro की डिजाइन काफी यूनीक है. कंपनी ने वेबसाइट पर डीटेल शेयर की हैं. जिसमें बताया गया है की ये भारत का पहला हल्का और पतला फोल्डेबल स्मार्टफोन होगा. इसको जब फोल्ड करते हैं तो इसका साइज Measure होता है- 1.12 cm. वहीं थिकनेस इसमें 11.2 mm है. (India's Slimmest Fold) इसके Hinges काफी स्ट्रॉन्ग हैं. कंपनी दावा करती है कि आप इसे 12 साल के बाद भी हर दिन 100 से ज्यादा बार फोल्ड कर सकते है.
Vivo X Fold3 Pro का कैमरा
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Vivo के इस फोल्डेबल फोन में Zeiss Telephoto कैमरा है. इसे आप 24mm, 35mm, 50mm, 85mm, 100mm तक की पिकचर्स क्लिक कर सकते हैं और 1X, 5X, 10X तक जूम कर सकते हैं. Vivo ने फिलहाल X Fold3 की पिक्चर्स को शेयर नहीं किया है. कंपनी का कहना है कि वेबसाइट पर दी गई पिक्चर्स केवल रेफरेंस के लिए है.
Vivo के इस फोन में हैं तमाम AI फीचर्स
इसमें आपको तमाम AI फीचर्स मिलेंगे. कंपनी ने गूगल के साथ मिलकर इस फोन में Gemini AI का सपोर्ट जोड़ा है. यूजर्स को इसमें AI Note Assist, AI Transcript Assist, AI Screen Translation जैसे फीचर्स मिलते हैं. इनका इस्तेमाल करके आप अपने ऑफिस, पर्सनल काम के लिए हेल्प ले सकते हैं. हालांकि Vivo ने इन AI फीचर्स को इंट्रोड्यूस करते हुए ये साफ कर दिया है AI फीचर्स की तरफ से जो भी कंटेंट प्रोवाइड कराया जाएगा उस कमिटमेंट की वो कोई गांरटी नहीं लेता.
Vivo X Fold3 Pro की संभावित कीमत और स्टोरेज ऑप्शन
एक रिपोर्ट के मिताबिक, Vivo X Fold 3 Pro को दो स्टोरेज ऑप्शन 16GB + 512GB और 16GB + 1TB के साथ लॉन्च किया जा सकता है. इसके वेरिएंट्स की कीमत 13,999 चीनी युआन (करीब 1,61,700 रुपये) और 14,999 चीनी युआन (करीब 1,73,200 रुपये) रखी जा सकती है. हालांकि, इस फोन की असल प्राइसिंग की डिटेल लॉन्चिंग इवेंट के बाद ही मिलेगी.
12:01 PM IST