Google यूजर्स के लिए अच्छी खबर! Nearby Share से बिना इंटरनेट के भेज सकेंगे फोटोज और वीडियोज
Google Nearby Share new feature: सेल्फ शेयरिंग (Self Sharing) फीचर की मदद से 2 एंड्रॉयड डिवाइसेस एक दूसरे के साथ बिना इंटरनेट के फोटो, वीडियो और फाइल्स शेयर कर सकेंगे.
Google Nearby Share new feature: गूगल अपने एंड्रॉयड यूजर्स के लिए खास फीचर लेकर आया है. इस फीचर की मदद से 2 एंड्रॉयड डिवाइसेस एक दूसरे के साथ बिना इंटरनेट के फोटो, वीडियो और फाइल्स शेयर कर सकेंगे. इसका नाम कंपनी ने सेल्फ शेयरिंग (Self Sharing) रखा है. गूगल ने May 2022 System Update के साथ लंबे समय के बाद इस फीचर को पेश किया है. आइए जानते हैं फीचर के बारे में अधिक जानकारी.
बता दें गूगल का नया फीचर यूजर्स को उन 2 डिवाइस के बीच फाइल शेयर और ट्रांसफर करने की सुविधा को और भी आसान बनाता है, जिसमें एक ही गूगल अकाउंट से लॉग इन किया जा सकता है.
Here's a demo of "self share" in Nearby Share (ie. no authentication needed to share files between devices signed into the same Google Account) as well as a look at a new "completion" screen. pic.twitter.com/zPHMI0IvGH
— Mishaal Rahman (@MishaalRahman) May 2, 2022
Google Nearby Share का नया फीचर
पहले यूजर्स को अपने सभी एंड्रॉइड डिवाइस को अलग-अलग डिवाइस के रूप में यूज करना पड़ता था. चाहे वे एक ही Google अकाउंट से लिंक क्यों न हो. उन्हें हर बार डिवाइस के बीच कुछ भी शेयर करने के लिए Nearby Transfer रिक्वेस्ट को स्वीकार करने की जरूरत होती थी. उसके बिना वे दोनों डिवाइस के बीच कुछ भी शेयर नहीं कर सकते थे. हालांकि, अब नए फीचर के आने से इसकी जरूरत नहीं पड़ेगी.
TRENDING NOW
बता दें कि गूगल ने 2020 में Apple Airdrop सर्विस की तरह एंड्रॉयड स्मार्टफोन के लिए Nearby Share पेश किया था. अब यह Android 6.0 या इससे ऊपर वाले वर्जन पर रन करने वाले सभी एंड्रॉयड डिवाइस के लिए उपलब्ध है.
Nearby Share कैसे करें यूज?
ज्यादातर Android डिवाइस में नोटिफिकेशन बार में ही Nearby Share का ऑप्शन मिल जाता है. वहां से इसे इनेबल कर सकते हैं. इसके अलावा सेटिंग में जाकर भी इसके लिए सर्च कर सकते हैं.
इनेबल करने के लिए इन ऑप्शन पर क्लिक करें
- फिर स्क्रीन पर सबसे नीचे राइट साइड में आ रहे Turn On ऑप्शन पर क्लिक कर दें.
- अब आपको लोकेशन ऑन करने के लिए ओके पर क्लिक करना होगा.
- फिर आप चाहते हैं कि Nearby share पर हर एंड्रॉयड यूजर आपको सर्च कर पाए तो everyone सिलेक्ट करें. अन्यथा आप Contact और Hidden भी सिलेक्ट कर सकते हैं.
- फिर Done पर क्लिक कर दें.
- अब कोई भी फाइल सिलेक्ट करें और शेयर पर क्लिक करके Nearby Share का ऑप्शन चुनें.
- ऐसा करते ही वह आपके आस-पास के डिवाइस के लिए सर्च करने लगेगा.
- अब आप जिस डिवाइस को शेयर करना चाहते हैं, उसे सिलेक्ट करें.
- फिर उस डिवाइस पर फाइल रिसीव करने के लिए रिक्वेस्ट आ जाएगी.
- उसके स्वीकार करते ही फाइल शेयर हो जाएगी.
- अगर दोनों डिवाइस में एक ही गूगल अकाउंट से लॉग अन है तो रिक्वेस्ट के बिना ही फाइल रिसीव होने लगेगी.
- इस तरह कोई भी आसानी से एंड्रॉयड के बीच फाइल शेयर कर सकता है.
02:42 PM IST