Asus लेकर आया धमाकेदार लैपटॉप्स, ZenBook और VivoBook सीरीज- जानिए कीमत और फीचर्स
Asus launches ZenBook and VivoBook laptop: इन लैपटॉप में शानदार डिस्प्ले से लेकर पावरफुल बैटरी तक उपलब्ध है. आइए जानते हैं इन लैपटॉप्स की कीमत और स्पेसिफिकेशंस
Asus launches ZenBook and VivoBook laptop: टेक जायंट Asus ने भारतीय बाजार में अपने कई लैपटॉप्स लॉन्च किए हैं. इनमें ZenBook और VivoBook सीरीज शामिल है. इसी के साथ-साथ VivoBook S14 Flip से भी पर्दा उठ गया है, जिनका यूज यूजर्स टैबलेट के तौर पर भी कर सकते हैं. इन लैपटॉप्स की खासियत ये है कि इन सभी लैपटॉप्स में AMD Ryzen 7 7730U सीपीयू दिया गया है. इसके अलावा इन लैपटॉप में शानदार डिस्प्ले से लेकर पावरफुल बैटरी तक उपलब्ध है. आइए जानते हैं इन लैपटॉप्स की कीमत और स्पेसिफिकेशंस
Asus ZenBook 14 की कीमत और स्पेसिफिकेशंस
ZenBook 14 लैपटॉप कंपनी का प्रीमियम लैपटॉप है. इसे दो ऑप्शंस AMD Ryzen 7 7730U और Ryzen 5 7530U सीपीयू के साथ उपलब्ध कराया गया है. स्टोरेज की बात करें, तो इसमें 16GB LPDDR4X RAM और 1TB PCIe Gen 3 SSD स्टोरेज उपलब्ध है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
इसके अलावा, लैपटॉप में 14 इंच की स्क्रीन मिलती है, जिसका रेजोलूशन 2880 * 1800 पिक्सल और 90Hz रिफ्रेश रेट है. इसका आस्पेक्ट रेशियो 16:10 है. इसे HDR का सपोर्ट मिला है. बात करें, इसकी बैटरी की तो जेनबुक 14 75WHr की बैटरी के साथ आता है, जो 65W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट देती है.
- Asus ZenBook 14 का वजन: 1.39 Kg
- Asus ZenBook 14 मोटाई: 16.9mm
- Asus ZenBook 14 की कीमत: ₹89,990
VivoBook Go 14
Asus ने इस लैपटॉप को बजट सेगमेंट में उतारा है. स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो लैपटॉप में 14 इंच का आईपीएस डिस्प्ले है. इसकी पीक ब्राइटनेस 250 निट्स और आस्पेक्ट रेश्यो 16:9 है. इसमें AMD Ryzen 7020 प्रोसेसर दिया गया है. कनेक्टिविटी के लिए इसमें Wi-Fi 6E, USB 3.2 Gen 1 टाईप-सी, USB 3.2 Gen 1, USB 2.0, HDMI 1.4 पोर्ट और 3.5mm हेडफोन जैक मिलेगा.
- VivoBook Go 14 के बेस मॉडल की कीमत: ₹42,990
- VivoBook Go 14 के हाई-एंड मॉडल की कीमत: ₹56,990
- VivoBook Go 14 बैटरी: 42WHr, 45W फास्ट चार्जिंग
VivoBook Go 15 और VivoBook Go 15 OLED
VivoBook Go 15 और Go 15 OLED में केवल डिस्प्ले का अंतर है. वीवो गो 15 में एंटी-ग्लेयर आईपीएस पैनल दिया गया है, जबकि टॉप मॉडल में OLED डिस्प्ले मिलता है. इन दोनों लैपटॉप की स्क्रीन का साइज 15.6 इंच है. इन दोनों में 42WHr और 50WHr की बैटरी मिलती है, जिन्हें 45W व 65W फास्ट चार्जिंग की मदद से फटाफट चार्ज किया जा सकता है. इसके अलावा, लैपटॉप में AMD Radeon RDNA2 ग्राफिक कार्ड के साथ Ryzen 5 7520U सीपीयू दिया गया है.
- VivoBook Go 15 की कीमत ₹50,990
- VivoBook Go 15 के टॉप मॉडल ₹64,990
VivoBook 14 OLED, 15 OLED और VivoBook 16
VivoBook 14 में 14 इंच का OLED डिस्प्ले दिया गया है, जबकि वीवोबुक 15 में 15.6 इंच और वीवोबुक 16 में 16 इंच का WUXGA डिस्प्ले मिलता है. बेहतर परफॉर्मेंस के लिए तीनों में AMD Ryzen 7 7730U सीपीयू सहित 16GB DDR4 RAM और 1TB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है.
- VivoBook 14 OLED की कीमत ₹67,990
- VivoBook 15 OLED की कीमत ₹65,990
- VivoBook 16 की कीमत ₹55,990
VivoBook 15X OLED
VivoBook 15X में 15.6 इंच की ओएलईडी स्क्रीन के साथ AMD Ryzen 7 7730U सीपीयू, 16GB RAM और 1TB की इंटरनल स्टोरेज मिलती है. इसके अलावा, लैपटॉप में बैकलाइट की-बोर्ड के साथ वेबकैम दिया गया है.
- VivoBook 15X OLED की कीमत ₹66,990
- VivoBook S 14 Flip
Asus का यह 2-इन-1 लैपटॉप है. यूजर इसका इस्तेमाल टैबलेट के रूप में भी कर सकते हैं. फीचर पर नजर डालें, तो लैपटॉप में AMD Ryzen 5 7530U सीपीयू, 16GB DDR4 RAM और 512GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है.
- VivoBook S 14 Flip की कीमत ₹66,990
11:13 AM IST