इमोजी को बना सकेंगे WhatsApp में स्टेटस, नए फीचर पर काम कर रही कंपनी
Emoji : व्हाट्सऐप अपने ऐप में बीटा और पब्लिक वर्जन में इस नए बदलाव के लिए प्रयोग कर रहा है. कुछ समय पहले ही व्हाट्सऐप की क्षमता को बढ़ाते हुए इस बात का ध्यान रखा गया है कि उपभोक्ता एक बार में 30 ऑडियो फाइल्स भेज सके.
फेक न्यूज को WhatsApp के जरिए रोकने को लेकर भी काम किया जा रहा है. (रॉयटर्स)
फेक न्यूज को WhatsApp के जरिए रोकने को लेकर भी काम किया जा रहा है. (रॉयटर्स)
फेसबुक के मालिकाना हक वाली कंपनी WhatsApp अपने आपको और बेहतर बनाने के लिए ऐप फीचर में बदलाव कर रही है. कंपनी आधिकारिक इमोजी को स्टोरी के रूप में लोगों द्वारा प्रयोग में लाने के लिए कार्य कर रही है. वाबीटाइन्फो ने शुक्रवार को बताया कि इस बात को लेकर निर्णय लिया गया है कि अगले यूसर इंटरफेस 2.19.106 बीटा में पुराने हो चुके इमोजी के बदले डुडल-मेकर को स्थान दिया जाए.
व्हाट्सऐप अपने ऐप में बीटा और पब्लिक वर्जन में इस नए बदलाव के लिए प्रयोग कर रहा है. कुछ समय पहले ही व्हाट्सऐप की क्षमता को बढ़ाते हुए इस बात का ध्यान रखा गया है कि उपभोक्ता एक बार में 30 ऑडियो फाइल्स भेज सके. इससे पहले उपभोक्ता एक बार में सिर्फ एक फाइल ही भेज सकते थे.
(रॉयटर्स)
TRENDING NOW
फिलहाल पहले से ही ऐप में आइपैड में ठीक से काम को लेकर उठ रही मांगों पर कार्य किया जा रहा है, जिसमें टचआईडी स्पोर्ट, अलग-स्क्रीन और लेंडस्कैप मोड को बेहतर करना है.
जी बिजनेस LIVE TV देखें
इसके अलावा, फेक न्यूज को WhatsApp के जरिए रोकने को लेकर भी काम किया जा रहा है. कंपनी 'फॉरवर्डिंग इन्फो' और 'फ्रिक्वेंटली फॉरवर्डिंग मैसेज' फीचर के जरिए 1.5 अरब लोगों को यह जानने का मौका देगी कि किसी संदेश को कितनी बार भेजा गया है, जिससे इसकी सचाई का पता चल सके.
04:02 PM IST