स्मार्टफोन यहां खरीदने पर मिल रही है 9000 रुपये तक की बंपर छूट, मिलेंगे ढरों ऑप्शन
आपको हर ब्रांड जैसे- सैमसंग, एप्पल, गूगल, शाओमी, मोटोरोला, ओप्पो और अन्य कंपनियों के स्मार्टफोन के ढेरों विकल्प मौजूद हैं.
तमाम स्मार्टफोन पर शानदार कैशबैक और छूट मिल रहा है
तमाम स्मार्टफोन पर शानदार कैशबैक और छूट मिल रहा है
नया स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं! ठहरिये, आपके लिए बेहद खास मौका है. पेटीएम मॉल तमाम स्मार्टफोन पर शानदार कैशबैक दे रहा है. मौका ऐसा कि आप यहां से स्मार्टफोन की खरीदारी पर 9000 रुपये तक की बचत कर सकते हैं. पेटीएम मॉल पर आपको हर ब्रांड जैसे- सैमसंग, एप्पल, गूगल, शाओमी, मोटोरोला, ओप्पो और अन्य कंपनियों के स्मार्टफोन के ढेरों विकल्प मौजूद हैं. पेटीएम मॉल पर स्मार्टफोन की शानदार डील चल रही है, आइए एक नजर डालते हैं क्या खास है यहां, ताकि आप खरीद सकें अपना मनपसंद स्मार्टफोन.
iPhone Xs
एप्पल का iPhone Xs पर पेटीएममॉल 7,500 रुपए की छूट दे रही है, ये डिस्काउंट स्मार्टफोन के 64जीबी स्टोरेज वेरिएंट पर उपलब्ध है, इस स्मार्टफोन की कीमत 99,596 रुपए है, जो छूट के बाद 92,096 रुपए में उपलब्ध है.
Samsung Galaxy Note 9
अगर आप सैमसंग के दीवाने हैं तो आपके लिए बेहतर डील मौजूद है. यहां शानदार सैमसंग गैलेक्सी नोट 9 स्मार्टफोन की कीमत 67,900 रुपए रखी गई है. इस फ्लैगशिप स्मार्टफोन पर आप 9000 रुपए का कैशबैक डिस्काउंट मिल रहा है, इसके बाद आप यह स्मार्टफोन 58,900 रुपए में खरीद सकते हैं.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Google Pixel 3
गूगल पिक्सल 3 बिल्कुल नया स्मार्टफोन है. इस स्मार्टफोन पर पेटीएम मॉल 6000 रुपए का कैशबैक दे रहा है. इस स्मार्टफोन को आप 63,799 रुपए में खरीद सकते हैं.
Galaxy Note9 also comes in a stunning Lilac Purple! Shop now & Get Flat ₹9,000 Cashback.
— Paytm Mall (@PaytmMall) December 6, 2018
Samsung Galaxy S9+
सैमसंग गैलेक्सी एस9 प्लस स्मार्टफोन की पेटीएम मॉल पर कीमत 57,400 रुपए है. लेकिन इस पर 4,500 रुपए का डिस्काउंट है. इसे घटाने के बाद इसकी कीमत 52,900 रुपए है
iPhone 7
एप्पल के iPhone 7 पर भी पेटीएम मॉल कैशबैक ऑफर दे रहा है. 32 जीबी स्टोरेज वाले स्मार्टफोन को आप सिर्फ 36,672 रुपए में खरीद सकते हैं. इस पर पेटीएम मॉल 3000 रुपए का कैशबैक दे रहा है.
Google Pixel 2 XL
गूगल पिक्सल 2 एक्सएल स्मार्टफोन 37,499 रुपए में खरीदा जा सकता है. इस स्मार्टफोन पर पेटीएम 4,500 रुपए का डिस्काउंट दे रहा है. स्मार्टफोन की वास्तविक कीमत 45,499 रुपए है, इस पर आपको 8 फीसदी की छूट मिलेगी.
01:07 PM IST