Best Smartphone Under 15000: बेहतरीन कैमरा और दमदार फीचर्स से लैस हैं ये 5 स्मार्टफोन, कीमत 15000 से भी कम
क्या आप बेस्ट कैमरा मोबाइल फोंस Rs 15,000 के बजट में देख रहे हैं और कन्फ्यूज हैं? यहां देखें टॉप 5 स्मार्टफोन्स की पूरी लिस्ट अपने बजट में, जिनमे शानदार कैमरा, दमदार बैटरी और बड़ी स्टोरेज है.
आज मार्केट में अलग-अलग डिजाइन, कैमरा क्वालिटी और ढेर सारे फीचर्स वाले स्मार्टफोन आ चुके हैं. अगर आप भी नया स्मार्टफोन लेने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपको डिजाइन और कैमरा क्वालिटी के साथ-साथ 5G स्मार्टफोन भी खरीदना चाहिए. अच्छे फीचर्स के साथ-साथ बजट फ्रेंडली स्मार्टफोन ढूंढना बेहद मुश्किल काम बना हुआ है. आज हम आपको ऐसे स्मार्टफोन के बारे में बताने जा रहे हैं जो बेहतरीन कैमरा के साथ 5G फीचर से भी लैस है.
1. iQOO Z6 Lite 5G
आईक्यू के इस फोन को आप 12,999 रुपये में अमेजन से खरीद सकते हैं. आईक्यू के इस फोन में 6GB रैम और 128GB की स्टोरेज मिलती है, साथ ही ये फोन एंड्रॉयड 12 बेस्ड Funtouch OS 12 पर रन करता है. iQOO Z6 Lite 5G में FHD+ डिस्प्ले दी गई है, जिसका रिफ्रेश रेट 120HZ है. वहीं पावर के लिए फोन में 5000mAh की दमदार बैटरी दी गई है.
2. Redmi 12 5G
जब किफायती बजट स्मार्टफोन बनाने की बात आती है, तो Redmi अभी भी सबसे अच्छी और सबसे विश्वसनीय स्मार्टफोन कंपनियों में से एक है. महज 13,499 रुपये वाला यह फोन रोजमर्रा के इस्तेमाल के लिए 5G स्पीड और स्मूथ परफॉर्मेंस से लैस है. इसमें 256GB स्टोरेज के साथ 8GB तक रैम का भी विकल्प है.
3. Tecno Pova 5 pro 5g
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
14, 999 रुपये की कीमत वाला यह 5G-संचालित मीडियाटेक डाइमेंशन 6080 प्रोसेसर से लैस है. पोवा 5 प्रो में 68W फास्ट चार्जिंग के साथ 5000mAh की बड़ी बैटरी है. स्मार्टफोन में 8GB RAM और 256GB इनबिल्ट स्टोरेज है. इसके साथ ही इसमें 50MP Al डुअल रियर कैमरा के साथ 8MP का फ्रंट कैमरा मिलता है.
4. Lava Blaze 5G
लावा के इस 5G स्मार्टफोन को ई-कॉमर्स साइट अमेजन से केवल 9,299 रुपये में खरीदा जा सकता है. Lava Blaze 5G में 50MP का AI ट्रिपल कैमरा, 4GB RAM और 128GB की स्टोरेज मिल रही है. इस फोन में 6.5 इंच की HD+ डिस्प्ले दी है जो 90HZ का रिफ्रेश रेट देती है. अगर पावर की बात करें तो फोन में 5000mAh की दमदार बैटरी मिलेगी.
5. Samsung Galaxy F14 5G
सैमसंग के इस फोन की कीमत 12,620 रुपये है. इस फोन में 6.5 इंच का FHD+ डिस्प्ले मिलता है और ये फोन इन हाउस डेवलप किए गए Exynos 1330 चिपसेट के साथ आता है. Samsung Galaxy F 14 5G में 50MP का ड्यूल रियर कैमरा और 13MP का फ्रंट कैमरा मिलता है. इस फोन में पावर के लिए 6000mAh की बैटरी दी गई है, साथ ही कंपनी की ओर से 2 साल की OS अपडेट और 4 साल की सिक्योरिटी वारंटी दी गई है.
12:39 PM IST