YouTube वीडियोज को अब इतना कर सकेंगे Zoom, एंड्रॉयड-iOS दोनों में करेगा सपोर्ट- जानिए कैसे करेगा काम
YouTube new Feature: नए फीचर्स में यूजर्स एक्सपीरियंस को बढ़ाने के लिए वीडियो के लिए जूम इन और जूम आउट करने का ऑप्शन शामिल किया गया है.
YouTube new Feature: यूट्यूब पर वीडियोज देखनी हो या फिर Content क्रिएट करना हो. तमाम यूजर्स का इस प्लेटफॉर्म पर इंट्रस्ट है. क्योंकि यहां आपको गूगल की तरह हर जानकारी मिलती है, वो भी वीडियोज के तौर पर. साथ ही ये एक ऐसा प्लेटफॉर्म है, जिससे न जाने कितने लोग अपना घर चला रहे हैं. वहीं कुछ लोग इस प्लेटफॉर्म पर दिनभर में कई-कई घंटे गुजार देते हैं. बच्चे भी यूट्यूब का बहुत ज्यादा इस्तेमाल करते हैं. बता दें यूट्यूब पर एक ऐसा फीचर आने वाला है, जो आपका इंट्रस्ट और बढ़ाएगा. यूट्यूब ने हाल ही में बताया कि वो जल्द ही नए डिजाइन और फीचर्स को रिलीज करने जा रहा है. नए फीचर्स में यूजर्स एक्सपीरियंस को बढ़ाने के लिए वीडियो के लिए जूम इन और जूम आउट करने का ऑप्शन शामिल किया गया है.
यूट्यूब के चीफ प्रोडक्ट ऑफिसर नील मोहन ने अपने आर्टिकल में लिखा कि, 'YouTube ने इस साल की शुरुआत में अपना 17वां जन्मदिन मनाया और हमने सोचा कि क्या इसमें एक छोटा सा बदलाव देने का समय आ गया है. इसलिए हमने दुनिया भर के हजारों दर्शकों से इनपुट इकट्ठा किए और उनके मुताबिक कुछ बदलाव किए हैं.'
यूजर्स को मिलेगा नया एक्सपीरियंस
गूगल के स्वामित्व वाला स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म यूजर्स को अपने आईओएस या एंड्रॉइड डिवाइस पर वीडियो को जूम इन और जूम आउट करने की सहूलत देगा. कंपनी ने एक ब्लॉगपोस्ट में कहा, 'आज से, हम एक नया रूप और कई फीचर्स पेश कर रहे हैं जो यूजर्स को वीडियो देखने के तरीके में सुधार करते हुए ज्यादा आधुनिक और इमर्सिव एक्सपीरियंस देता है. इसके अलावा यह भी बताया गया कि वीडियो डिस्क्रिप्शन में दिखने वाले यूट्यूब लिंक्स भी बदल जाएंगे. वो बटन की शक्ल में दिखाई देंगे.'
यूट्यूब की कब हुई स्थापना
TRENDING NOW
यूट्यूब की स्थापना साल 2005 में हुई थी. जिसे बांग्लादेशी मूल के जावेद करीम इसके कोफाउंडर हैं. इस प्लेटफॉर्म पर पहला वीडियो 23 अप्रैल 2005 को अपलोड किया गया था. यह वीडियो जावेद करीम ने ही अपलोड किया था. हालांकि बाद यह प्लेटफॉर्म 9 अक्टूबर 2006 में गूगल ने 1.65 अरब डॉलर में खरीद लिया था. अब यूट्यूब गूगल के बाद दुनिया की दूसरी सबसे ज्यादा विजिट की जाने वाली वेबसाइट है.
10:50 AM IST