Telegram के नए अपडेट के साथ आए 10 नए फीचर्स, हो पाएगा अब ऑटो-मीडिया डाउनलोड और टेक्स्ट ट्रांसलेशन
टेलीग्राम के नए अपडेट के बाद अब टेलीग्राम पर भी इनकमिंग मीडिया अपने आप गैलरी में सेव हो जाती हैं.
Telegram जो की एक जाना-माना इंस्टैंट मैसेजिंग प्लेटफार्म हैं. उसने अपने नए अपडेट में कई सारे फीचर्स लॉन्च किए हैं. अपनी प्रोफाइल पिक्चर खुद डिज़ाइन करने से लेकर, मैसेज के टेक्स्ट को किसी और भाषा में ट्रांसलेट करने के फीचर को लॉन्च किया गया हैं. आइए इन नए फीचर्स के बारे में जानते है सारी डिटेल्स.
प्रोफाइल पिक्चर मेकर
टेलीग्राम के इस नए फीचर से आप किसी भी इमोजी को अपने प्रोफाइल पिक्चर में बदल सकते हैं. सिर्फ अपनी प्रोफाइल पिक्चर ही नहीं, इसको आप अपने किसी ग्रुप या फिर चैनल की डिस्प्ले पिक्चर भी बना सकते हैं.
ट्रांसलेटिंग एंटायर चैट
टेलीग्राम पर एक-एक करके मैसेज को ट्रांसलेट करने का ऑप्शन पहले से था, पर अब प्रीमियम यूजर्स के लिए ऐसा ऑप्शन आया है कि वो पुरे चैट को एक बार में ट्रांसलेट कर सकते हैं. ट्रांसलेट बार चैट विंडो के ऊपर बनाई गई हैं. इस बार को आप हाईड भी कर सकते है , और उसमें ट्रांसलेशन के लिए भाषा भी चुन सकते हैं.
इमोजी की नई कैटेगरी
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
टेलीग्राम पर पहले से हज़ारों एमोजिस हैं. लेकिन, उनमें से जिसकी ज़रूरत हो उसे सही समय पर ढूंढना मुश्किल हो जाता हैं. इसी प्रॉब्लम को सॉल्व करने के लिए टेलीग्राम नया फीचर लाया हैं. इस फीचर से टेलीग्राम ने एमोजिस को कैटेगरीज में बांट दिया है. इससे उनको ढूंढना आसान हो जाएगा.
नेटवर्क यूसेज का नया इंटरफ़ेस
टेलीग्राम ने नेटवर्क यूसेज इंटरफ़ेस को नया रूप दिया हैं. यूजर्स अब आसानी से ये देख सकेंगे की ऐप पर उन्होंने कितना डाटा यूज कर लिया हैं.
ऑटो-सेविंग मीडिया
टेलीग्राम की जो सबसे बड़ी खामी थी, वो यही थी कि जो भी मीडिया चैट पर आता था उनको गैलरी में सेव करने का कोई ऑप्शन नहीं था. एक-एक फाइल को अलग से सेव करना पड़ता था, जिसमें काफी समय लगता था. लेकिन अब टेलीग्राम के नए अपडेट से ये प्रॉब्लम सॉल्व हो गई हैं. अपडेट के बाद अब टेलीग्राम पर भी इनकमिंग मीडिया अपने आप गैलरी में सेव हो जाती हैं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
03:09 PM IST