Apple Music, TV+ समेत इन सब्सक्रिप्शंस की इन देशों में बढ़ी कीमतें, फायदे में रहेंगे भारतीय यूजर्स- जानिए डीटेल्स
Apple to increase subscriptions: एप्पल ने अपनी कुछ देशों में स्ट्रीमिंग सर्विसेस सब्सक्रिप्शन की कीमतों में वृद्धि की है. इसमें अमेरिका, यूके सहित दुनिया भर के कई देश शामिल हैं.
Apple to increase subscriptions: Apple लवर्स के लिए ये खबर झटका लेकर आई है. एप्पल ने अपनी कुछ देशों में स्ट्रीमिंग सर्विसेस सब्सक्रिप्शन की कीमतों में वृद्धि की है. इसमें अमेरिका, यूके सहित दुनिया भर के कई देश शामिल हैं. इन सर्विस में सबसे लोकप्रिय प्लेटफॉर्म्स Apple Music और Apple TV+ शामिल हैं. हालांकि, भारतीय यूजर्स को पहले से ज्यादा खर्च नहीं करना पड़ेगा, क्योंकि उनके लिए इसकी कीमतों में कोई बढ़ोतरी नही की गई है. आइए जानते हैं किन का सब्सक्रिप्शन हुआ महंगा.
Apple के अनुसार, लाइसेंस की कीमतों में इजाफा और इसकी कंटेंट कैटलॉग के समग्र आकार के कारण ये परिवर्तन जरूरी था. 9to5mac.com की तरफ से एक एप्पल ने एक स्टूटमेंट में बताया कि आर्टिस्ट और कंटेंट क्रिएटर इस बदलाव के परिणामस्वरूप प्रति स्ट्रीम अधिक कमाई की उम्मीद कर सकते हैं.
इतनी है भारत में कीमत
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
भारत में इंडिविजुअल यूजर के लिए Apple Music की कीमत हर महीने 99 रुपए और मैक्सीमम 6 सदस्यों वाले परिवार के लिए 149 रुपए निर्धारित की है. वहीं स्टूडेंट्स के लिए इसकी कीमत हर महीने 59 हैं. बता दें कि इसके वॉयस प्लान की कीमत 49 रुपए है, जो आपको सिरी वॉयस कमांड के साथ केवल ट्रैक और क्यूरेटेड रेडियो स्टेशनों को स्ट्रीम करने देता है.
कितनी बढ़ी कीमतें
बता दें एप्पल म्यूजिक की मंथली कीमतें इंडिविजुअल यूजर के लिए 1 डॉलर और पारिवारिक यूजर्स के लिए 2 डॉलर की बढ़ा दी गई है. अब इन प्लान्स की कीमत 10.99 डॉलर (करीब 900 रुपए) और 16.99 डॉलर (करीब 1,400 रुपए) है. वहीं Apple TV+ के प्लान की कीमत अब 6.99 डॉलर (लगभग 600 रुपए) प्रति माह या 69 डॉलर (लगभग 5,700 रुपए) प्रति साल है. बता दें कि इन प्लान्स में क्रमशः 2 डॉलर और 10 डॉलर की बढ़ोतरी की गई है.
अंत में, Apple One प्लान जो सभी प्रमुख Apple सब्सक्रिप्शन जैसे कि Apple Music, Apple TV+, Apple Arcade, iCloud+, Apple News+ और Apple Fitness+को बंडल करता है. इसकी कीमते16.95 डॉलर प्रति माह (इंडिविजुअल), 22.95 डॉलर प्रति माह (फेमिली) और 32.95 डॉलर प्रति माह (प्रीमियर) हैं.
02:18 PM IST