Apple iPhone 17 सीरीज के आ गए होश उड़ा देने वाले Leaks, मिलेगा छोटू डिस्प्ले और दमदार सेल्फी कैमरा
Apple iPhone 17 Series leaks: ऐसी चर्चा है कि iPhone 17 के साथ कंपनी वापस से छोटी डिस्प्ले वाले फोन लाने शुरू कर देगी. यहां जानिए iPhone 17 में क्या एक्साइटिंग मिलने वाला है.
Apple iPhone 16 Series के लॉन्च से पहले ही iPhone 17 Series के लीक्स आने शुरू हो गए हैं. iPhone 16 को कंपनी इस साल लॉन्च कर सकती है, वहीं iPhone 17 को कंपनी लॉन्च करेगी अगले साल यानी साल 2025 में. लेकिन लॉन्च की डेट रिवील से पहले ही इस सीरीज के लीक्स आने शुरू हो गए हैं. Display Supply Chain Consultants (DSCC) के CEO Ross Young ने अपनी लेटेस्ट रिपोर्ट में iPhone 17 सीरीज के तहत आने वाले Plus मॉडल का डिस्प्ले साइज रिवील किया है. कंपनी ने iPhone 14 सीरीज के बाद से मिनी मॉडल का लॉन्च बंद कर दिया है. ऐसी चर्चा है कि iPhone 17 के साथ कंपनी वापस से छोटी डिस्प्ले वाले फोन लाने शुरू कर देगी. आइए जानते हैं iPhone 17 में क्या एक्साइटिंग मिलने वाला है.
Apple iPhone 17 Plus की संभावित Display
Macrumors की रिपोर्ट के अनुसार, Apple iPhone 17+ में iPhone 15+ से छोटा डिस्प्ले मिल सकता है. हालांकि अभी तक iPhone 17 Plus के डिस्प्ले का साइज सामने नहीं आया है. टिप्स्टर ने नहीं बताया कि फोन में कितने इंच का डिस्प्ले मिलेगा, लेकिन इतना साफ है कि iPhone 15+ से छोटा होगा.
iPhone 17 में छोटू मिलेगा डिस्प्ले
बता दें, iPhone 15+ और iPhone 15 Pro Max स्मार्टफोन को पिछले साल लॉन्च किया गया था. iPhone 15+ में 6.7 इंच का Super Retina XDR OLED पैनल दिया गया है. इसका मतलब है कि अपकमिंग iPhone 17+ में इससे छोटा डिस्प्ले मिलेगा. दरअसल मार्केट में जो Plus और Max मॉडल अवलेबल हैं, उनमें प्रोमोशन 120Hz डिस्प्ले की कमी है. Apple अपकमिंग iPhone 16 Pro में 6.3 इंच और iPhone 16 Pro Max में 6.9 इंच का डिस्प्ले दे सकता है. वहीं, iPhone 16 में 6.1 इंच और 16+ में 6.7 इंच का डिस्प्ले मिलने की उम्मीद है.
iPhone 17 Plus में मिलेगा LTPO पैनल
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
iPhone 16 सीरीज भी प्रोमोशन डिस्प्ले और 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट नहीं करेगी. iPhone 17 और iPhone 17 Plus पहले ऐसा मॉडल होंगे, जिनमें LTPO पैनल मिलेगा और इनकी डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120hz होगा. इससे पहले प्रो मॉडल ही LTPO पैनल के साथ आए हैं. इसके अलावा लीक रिपोर्ट के अनुसार, iPhone 17 सीरीज में 24MP का सेल्फी कैमरा मिल सकता है. आगे आने वाले समय में इससे संबंधित अन्य जानकारियां भी सामने आ सकती हैं.
11:51 AM IST