Apple ने दिखाया M3 Chips का पावर, दमदार iMac और MacBook Pro सीरीज लॉन्च, प्री-ऑर्डर शुरू; चेक करें डीटेल
Apple ने 'Scary Fast' इवेंट में मैकबुक लवर्स को खुशखबरी दी है. कंपनी ने नई M3 Chips के साथ आ रहे MacBooks और iMacs को अनवील कर दिया है.
Apple ने 'Scary Fast' इवेंट में मैकबुक लवर्स को खुशखबरी दी है. कंपनी ने नई M3 Chips के साथ आ रहे MacBooks और iMacs को अनवील कर दिया है. एपल ने इन नए सिस्टम को किसी भी पर्सनल कंप्यूटर के लिए अब तक के सबसे एडवांस चिप्स के साथ लॉन्च किया है, इसमें M3, M3 Pro, और M3 Max शामिल हैं.
Introducing the new MacBook Pro lineup and iMac with the most advanced chips ever built for a personal computer. Say hello to M3, M3 Pro, and M3 Max—the latest breakthroughs in Apple silicon! #AppleEvent pic.twitter.com/NavwrjJK02
— Tim Cook (@tim_cook) October 31, 2023
Apple Scary Fast Event Launch: क्या-क्या हुआ लॉन्च?
M3 Chips
Apple ने मैक चिप्स की नई सीरीज लॉन्च की है, जो इनकी नई जेनरेशन है. इसमें M3, M3 Pro, और M3 Max शामिल हैं. ये पहले 3nm चिप्स हैं और M1 के बाद सबसे बड़े अपग्रेड के साथ आ रहे हैं.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Macbook Pro
नए मैकबुक प्रो मॉडल्स M3 Chip के साथ आ रहे हैं और इन्हें M3 Pro या M3 Max chip में अपग्रेड कराया जा सकता है. मॉडल्स स्पेस ब्लैक फिनिश वाले स्लीक लुक के साथ आ रहे हैं.
24" iMac
Apple ने फाइनली iMac को भी M3 Chip से अपग्रेड कर दिया है. ये मॉडल 24 इंच में लॉन्च किया गया है. आप इसे अगले हफ्ते से खरीद सकते हैं.
Apple Macbook Pro 2023: प्राइस क्या है?
14-inch
M3 512GB - ₹1,69,900
M3 1TB - ₹1,89,900
M3 Pro 512GB - ₹1,99,900
M3 Pro 1TB - ₹2,39,900
M3 Max 1TB - ₹3,19,900
16-inch
M3 Pro 512GB & 18GB - ₹2,49,900
M3 Pro 512GB & 36GB - ₹2,89,900
M3 Max 1TB & 36GB - ₹3,49,900
M3 Max 1TB & 48GB - ₹3,99,900
09:28 AM IST