आखिर Apple ने कुछ Macbook को क्यों किया है रीकॉल, आपने भी तो नहीं है खरीदा
Apple: एप्पल के मुताबिक, सितंबर 2015 से फरवरी 2017 के बीच बेचे गए मैकबुक में ओवरहीटिंग यानी अधिक गर्म हो जाने की शिकायतें मिल रही हैं. कंपनी ने अपील की है कि इस दौरान अगर किसी ग्राहक ने इस दौरान मैकबुक खरीदा था तो वो उसका इस्तेमाल न करें.
एप्पल ने 15 इंच वाले कुछ मैकबुक को रीकॉल किया है. (जी बिजनेस)
एप्पल ने 15 इंच वाले कुछ मैकबुक को रीकॉल किया है. (जी बिजनेस)