गोल्ड और डायमंड से बना है यह iPhone 11 Pro, कीमत 91 लाख रुपये
iPhone : यह आईफोन सिर्फ 512जीबी स्टोरेज क्षमता वाले वेरिएंट में उपलब्ध होगी. इसमें 5.8 इंच ऑल स्क्रीन OLED डिस्प्ले है. इसमें बैक में 12 मेगापिक्सल ट्रिपल कैमरा सेट अप है.
इस आईफोन की डील पर्सनल कंसल्टेंट के जरिये होगी. (जी बिजनेस)
इस आईफोन की डील पर्सनल कंसल्टेंट के जरिये होगी. (जी बिजनेस)
आईफोन (iPhone) बनाने वाली दुनिया की दिग्गज टेक्नोलॉजी कंपनी एप्पल (Apple) का आईफोन iPhone 11 Pro को लेकर एक स्पेशल खबर है. अब आप सोना और हीरा से बने iPhone 11 Pro भी खरीद सकते हैं. इसकी कीमत 91 लाख रुपये है. इस आईफोन की यह खास बॉडी गिफ्ट कंपनी केवियर रॉयल गिफ्ट (Cavier Royal Gift) ने क्रिसमस को ध्यान में रखते हुए तैयार की है. केवियर ने इसकी जानकारी अपनी वेबसाइट पर दी है.
इस आईफोन में क्या है खास
इस स्पेशल iPhone 11 Pro को दुनियाभर के लोग खरीद सकते हैं. केवियर ने इसकी बॉडी 750 कंटेंट गोल्ड से बनाई है. रीयर पैनल के सेंटर में 3 कैरेट शाइनिंग डायमंड लगे हैं. इसके ठीक बगल में सर्किल में आठ छोटे-छोटे डायमंड लगे हैं. इसके निचले हिस्से में सोने से बना जीसस क्राइस्ट के जन्म के दृश्य को दिखाता एक डिजाइन है. बता दें, यह आईफोन सिर्फ 512जीबी स्टोरेज क्षमता वाले वेरिएंट में उपलब्ध होगी. इसमें 5.8 इंच ऑल स्क्रीन OLED डिस्प्ले है. इसमें बैक में 12 मेगापिक्सल ट्रिपल कैमरा सेट अप है.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
TRENDING NOW
ऐसे खरीद सकते हैं
अगर आप सोने और हीरे से बने इस खास आईफोन को खरीदने की चाहत रखते हैं तो इसकी बुकिंग के लिए यहां क्लिक करें. केवियर की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक, इस खरीदारी पर आपको एक साल की सर्विस सपोर्ट वारंटी मिलेगी. आपके शहर में कंपनी फ्री डिलीवरी करेगी. इस आईफोन की डील पर्सनल कंसल्टेंट के जरिये होगी.
03:08 PM IST