Apple iOS Update: रिलीज हुआ iOS 16.2 अपडेट, सबसे पहले इन iPhone यूजर्स को मिलेगा 5G सपोर्ट- चेक लिस्ट
Apple iOS Update: नए अपडेट के साथ यूजर्स को 5G सपोर्ट तो मिलेगा ही, साथ ही उन्हें सेटेलाइट कनेक्टिविटी का फीचर भी मिलेगा. इस लेटेस्ट अपडेट के बाद इन मॉडल्स में 5G सर्विस को आसानी से इनेबल किया जा सकेगा.
Apple iOS Update: भारतीय यूजर्स के लिए एप्पल (Apple) कई बड़े-बड़े बदलाव लेकर आई है. ये iOS 16.2 अपडेट है, जिससे यूजर्स 5G इंटरनेट का बेनिफिट ले सकेंगे. इसके लिए आईफोन यूजर्स को अपने फोन में iOS 16.2 ओएस से अपडेट करना होगा. (Apple iPhone 5G Support) नए अपडेट के साथ यूजर्स को 5G सपोर्ट तो मिलेगा ही, साथ ही उन्हें सेटेलाइट कनेक्टिविटी का फीचर भी मिलेगा. इस लेटेस्ट अपडेट के बाद iPhone 12 सीरीज, iPhone 13 सीरीज, और iPhone 14 सीरीज समेत कई मॉडल्स में 5G सर्विस को आसानी से इनेबल किया जा सकेगा. भारत के कई शहरों में एयरटेल और रिलायंस जियो ने 5G नेटवर्क की शुरुआत कर दी है.
आईफोन में iOS 16.2 को अपडेट करने के बाद यूजर्स Freeform app का भी इस्तेमाल कर सकेंगे, जिसे इस साल आयोजित वर्ल्ड वाइड डेवलपर कॉन्फ्रेंस (WWDC) के दौरान पेश किया जा चुका है. इस लेटेस्ट अपडेट की मदद से यूजर्स को कुछ बेहतर फीचर देखने को मिलेंगे और कुछ बग फिक्स भी किए गए हैं.
Apple के इन मॉडल्स में आया 5G सपोर्ट, देखें पूरी लिस्ट
- iPhone SE (3rd Generation)
- iPhone 12 Mini
- iPhone 13 Mini
- iPhone 12
- iPhone 13
- iPhone 14
- iPhone 14 Max
- iPhone 12 Pro
- iPhone 13 Pro
- iPhone 14 Pro
- iPhone 12 Pro Max
- iPhone 13 Pro Max
- iPhone 14 Pro Max
Apple iPhone मॉडल्स में कैसे इनेबर करें 5G Support
Apple iPhone यूजर्स को iOS 16.2 update इंस्टॉल करने के बाद आईफोन की सेटिंग्स में जाना होगा.
इसके बाद Mobile Data फिर Mobile Data Options और उसके बाद Voice and Data के ऑप्शन में जाएंगे.
वहां 5G इनेबल करने का ऑप्शन मिल जाएगा.
आईफोन में डुअल सिम यूजर को Voice and Data को खोजना होगा.
जो सेटिंग्स के अंदर मोबाइल डाटा में जाकर सिम कार्ड के ऑप्शन में नजर आएगा.
iOS 16.2 के अपडेट के बाद मिलेंगे नए फीचर
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
ऐप्पल iOS 16.2 से अपडेट करने के बाद यूजर्स को Freeform app के अलावा कई नए फीचर्स देखने को मिलेंगे. Freeform app की मदद से मैक, आईपैड और iPhone चलाने वाले यूजर्स के साथ मिलकर काम कर सकेंगे. इसमें एक्सटर्नल डिस्प्ले का भी सपोर्ट मिल सकता है. इसमे ऐप्पल म्यूजिक सिंग और गेम सेंटर जैसे फीचर्स भी मिलेंगे.
04:10 PM IST