आ रहा है Apple iOS 18, इन फीचर्स से बनाएगा फोन को एडवांस और इंटरेस्टिंग- देखें लिस्ट
Apple iOS 18 Update: iOS 18 अपडेट Apple का अब तक का सबसे जबरदस्त सॉफ्टवेयर अपडेट हो सकता है. Apple CEO Tim Cook ने भी हाल ही में हिंट दिया था कि इस साल के अंत में वो AI को लेकर बड़ी अनाउंसमेंट कर सकते हैं.
Apple iOS 18 Update: Apple iOS 17 अपडेट सभी के पास आ चुका है. इस अपडेट में लोगों को काफी एडवांस और इंटरेस्टिंग फीचर्स मिले. इससे यूजर्स के काम आसान भी हुए और वो नई टेक्नोलॉजी से रूबरू हुए. इसके बाद अब iOS 18 को लेकर चर्चाएं शुरू हो गई हैं. कंपनी जल्द ही Apple 2024 Worldwide Developers Conference करने जा रहा है. कुछ ही महीने में यूजर्स को ये अपडेट मिल सकता है. इसमें iOS 17 से भी ज्यादा एडवांस फीचर्स जोड़े जा सकते हैं. आइए देखते हैं लिस्ट.
iOS 18 अपडेट Apple का अब तक का सबसे जबरदस्त सॉफ्टवेयर अपडेट हो सकता है. Apple CEO Tim Cook ने भी हाल ही में हिंट दिया था कि इस साल के अंत में वो AI को लेकर बड़ी अनाउंसमेंट कर सकते हैं. ऐसी संभावना है कि नए अपडेट में यूजर्स को आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस से जुड़े फीचर्स को एक्सपीरियंस करने का मौका मिलेगा.
iOS 18 में होगा ज्याजा स्टेबल
Apple के iOS 16 और iOS 17 में मामूली अपडेट्स देखने को मिले थे, जिनमें कम बदलाव लेकिन बेहतर बदलाव किए गए थे. इस बार कंपनी दो चीजों पर सबसे ज्यादा फोकस करेगी. पहला iPhone पर मौजूद फीचर्स को एनहान्स करना दूसरा OS को पहले से और भी ज्यादा स्टेबल बनाना. ऐसी चर्चा है कि अपकमिंग iOS 18 बेहतरीन अपडेट्स में से एक होगा, जो UI के बदलाव और कई नए फीचर्स के साथ एंट्री लेगा. रिपोर्ट्स के मुताबिक, iOS 18 को “क्रिस्टल” (Crystal) नाम से पेश किया जाएगा और कहा जा रहा है कि इन दिनों कंपनी इसके डेवलपमेंट पर सबसे ज्यादा फोकस कर रही है.
कब आएगा iOS 18 अपडेट
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
iOS 18 अपडेट की लॉन्च डेट तो फिलहाल अनाउंस नहीं हुई है. लेकिन चर्चाओं के मुताबिक इसे कंपनी WWDC 2024 इवेंट के दौरान पेश कर सकती है. नए अपडेट का स्टेबल वर्जन अपकमिंग और लेटेस्ट iPhone 16 Series में देखने को मिल सकता है, जिसे सितंबर महीने में लॉन्च किया जा सकता है. Apple अपने सालाना डेवलपर्स कॉन्फ्रेंस में इसकी झलक पेश कर सकता है, जो कि Apple Watch, Mac, Apple TV और अन्य डिवाइस के लिए OS के साथ जून में आने की संभावना है.
जानकारी के मुताबिक iOS 18 का पहला डेवलपर बीटा जून में उपलब्ध होने की संभावना है. इसके बाद जुलाई या अगस्त में इसका पहला पब्लिक बीटा वर्जन रिलीज हो सकता है. हालांकि, बीटा वर्जन ऐप डेवलपर्स और उन लोगों के लिए होता है, जो आने वाले फीचर्स का पहले से एक्सपीरियंस करना चाहते हैं.
Artificial Intelligence से लैस मिलेंगे ऐप्स
एक रिपोर्ट में सामने आया है कि एप्पल जो ऐप्स अनाउंस करेगा, उसमें आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस से जुड़े फीचर्स शामिल हो सकते हैं. हालांकि सैमसंग की गैलेक्सी S24 Series में यूजर्स ने आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस तो देख ही लिया है, लेकिन जल्द iPhone 16 में भी इन फीचर्स को ऐड किया जा सकता है. हाल ही में कंपनी ने iOS 17.4 अपडेट के साथ पॉडकास्ट पर AI-जनरेटेड ट्रांसक्रिप्ट को पेश किया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी अजाक्स नाम से अपना खुद का एलएलएल तैयार कर रही है, जिसके बारे में चर्चा है कि ये ChatGPT जैसे जेनरेटिव AI फीचर्स ऑफर कर सकता है.
11:45 AM IST