Apple iOS 16: आईफोन की इन सीरीज में पा सकेंगे iPhone 14 जैसे ये शानदार फीचर्स, मिलेंगे धांसू अपडेट
Apple iOS 16: नया अपडेट आपके पुराने आईफोन को भी नया कर देगा. इससे जुड़े कुछ खास फीचर्स आपके आईफोन को iPhone 14 जैसे फील देंगे. खबर में जानिए कैसे करें iOS 16 अपडेट
Apple iOS 16: एप्पल ने बीते हफ्ते अपने आईफोन 14 सीरीज के लॉन्च के बाद लेटेस्ट iOS 16 अपडेट को ऑफिशियली रिलीज कर दिया है. ये अपडेट आईफोन 14 में ही नहीं बल्कि iPhone 8 से लेकर 13 प्रो मैक्स तक में भी मिलेगा. यूजर्स को लेटेस्ट iOS 16 अपडेट के बाद लॉक स्क्रीन, मैसेज और मेल को Edit और Live Text और Visual look Up जैसे फीचर्स मिलेंगे. आइए जानते हैं क्या कुछ है नया?.
किन डिवाइसेस को मिल रहा है नया अपडेट
- iPhone 8 and iPhone 8 Plus
- iPhone X
- iPhone Xs and iPhone Xs Max
- iPhone XR
- iPhone 11 Pro and iPhone 11 Pro Max
- iPhone 11
- iPhone SE 2020
- iPhone 12, iPhone 12 Mini, iPhone 12 Pro, iPhone 12 Pro Max
- iPhone 13, iPhone 13 Mini, iPhone 13 Pro, iPhone 13 Pro Max
- iPhone SE 2022
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
कैसे करें डाउनलोड?
- iOS 16 को डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले सेटिंग्स में जाएं.
- सेटिंग्स में जाकर General के ऑप्शन पर क्लिक करें.
- इसके बाद आपको Software Update का ऑप्शन मिलेगा, उस पर क्लिक करें.
- वहां आपको Upgrade to iOS 16 का ऑप्शन दिखाई देगा
- इसके डाउनलोड एंड इंस्टॉल पर क्लिक करें और पासकोड एंटर करें.
- डाउनलोड पूरा हो जाने के बाद Install Now के ऑप्शन पर क्लिक करें.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
अब आपका आईफोन रिस्टार्ट हो जाएगा और अपडेट इंस्टॉल हो जाएगा. हालांकि प्रोसेस में थोड़ा सा समय लगेगा. लेकिन आपका iPhone iOS 16 में बूट हो जाएगा. इस अपडेट में आपको कई नए फीचर्स मिलेंगे, जो आपकी डिवाइस में पहले से उपलब्ध नहीं थे.
क्या-क्या फीचर्स हैं शामिल
Lockscreen
आपकी लॉकस्क्रीन में बहुत से बदलाव देखने को मिलेंगे. नए अपडेट में आप इसमें विजेट जोड़ सकते हैं. इस Widget के जरिए आप अप टू डेट रह सकते हैं, जैसे की न्यूज़, बैटरी परसेंटेज और मौसम की जानकारी समेत कई विजेट आप ऐड कर सकते हैं.
iMessage
अगर अपने फोन में मौजूद iMessage का इस्तेमाल रोजाना करते हैं, तो अपको ये अपडेट नया एक्सपीरियंस देगा. अब आप किसी भी मैसेज को भेजने के बाद उसे 15 मिनट के अंदर एडिट कर पाएंगे. साथ ही इसका UNDO ऑप्शन को कमाल का है, जिसमें भेजे गए मैसेज को 2 मिनट के अंदर वापस लिया जा सकता है.
एप्पल के in-built मेल ऐप को और भी मजेदार बनाया गया है. आपको इसमें नया शेड्यूल सेंड ऑप्शन मिलेगा, जिसमें ईमेल भेजे जाने के तुरंत बाद उसे अनसेंड करने का ऑप्शन मिलेगा. ये फीचर तब कामयाब होता है जब आपने गलती से किसी गलत पर्सन को मेल भेज दिया हो. आप समय रहते इसे अनसेंड कर सकेंगे.
कमाल के है ये फीचर्स
IOS 16 में एक और खास अपडेट जोड़ा गया है. वो है बिल्ट-इन कीबोर्ड हैप्टिक्स है. नए अपडेट के बाद अब आपको टाइप करते समय वाइब्रेशन महसूस होगा. पहले यह ऐप्स के अंदर या लॉक स्क्रीन से टॉर्च जैसी सुविधाओं को एक्टिव करते वक्त मिलता था. आईओएस 16 में लॉक स्क्रीन पर न्यू कैमरा व्यूज और विजेट्स व आईफोन से ऐप्पल वॉच को कंट्रोल करने के फीचर्स के साथ एक नया डिज़ाइन किया गया होम ऐप भी मिलेगा. नए अपडेट में यूजर्स अब वीडियो से टेक्स्ट कॉपी भी कर सकेंगे. हालांकि, पिछले साल जारी iOS 15 की तरह iOS 16 में सभी बताए गए फीचर्स तुरंत नहीं मिल रहे हैं.
05:42 PM IST