iOS 16 Tips & Tricks: आईफोन के डिलीट हुए मैसेज को रिकवर करना हुआ आसान, इन स्टेप्स को करें फॉलो
iOS 16 Tips & Tricks:आज हम आपके लिए iOS 16 के खास फीचर्स लेकर आए हैं, जिनकी मदद से आप पुरानी डिलीट चैट रिकवर कर सकते हैं. आइए जानते हैं कैसे काम करते हैं ये फीचर.
iOS 16 Tips & Tricks: क्या आप आईफोन यूजर हैं? क्या आपके फोन से हुए डिलीट मैसेज या चैट को वापस लाना चाहते हैं? अगर हां तो ये खबर आपके लिए अच्छी साबित हो सकती है. दरअसल कई बार ऐसा होता है कि बाय मिस्टेक जरूरी मैसेजेस डिलीट हो जाते हैं, जिन्हें आप रखना चाहते थे. लेकिन आप आपके लिए कुछ ऐसी चैट्स लेकर आए हैं, जिन्हें आप रिकवर कर सकते हैं.
आज हम आपके लिए iOS 16 के खास फीचर्स लेकर आए हैं, जिनकी मदद से आप पुरानी डिलीट चैट रिकवर कर सकते हैं. आइए जानते हैं कैसे काम करते हैं ये फीचर.
चैट रिकवर करने से पहले इन टिप्स का रखें ख्याल
अगर चैट रिकवर करनी हो, तो उसके लिए आपका फोन iOS 16 से अपडेट होना चाहिए. एप्पल की एक रिपोर्ट के अनुसार, iOS 16, iPadOS 16.1, या इसके बाद वाले वर्जन में आप डिलीट हुए मैसेज को रिकवर कर सकते हैं. लेकिन ध्यान देने वाली बात ये है कि आप केवल पिछले 30 से 40 दिनों के अंदर हटाए गए मैसेज या चैट को ही रिकवर कर सकते हैं.
इन स्टेप्स को करें फॉलो
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
स्टेप 1- अगर आपने पहले मैसेज फिलटरिंग को चालू किया था, तो एडिट करें बटन डिस्प्ले नहीं होगा. इसके बजाय, कन्वर्सेशन पेज पर 'Filter' पर टैप करें.
स्टेप 2- 'Show Recently Deleted' ऑप्शन पर टैप करें.
स्टेप 3- यहां उन मैसेज को सेलेक्ट करें, जिन्हें आप Restore करना चाहते हैं.
स्टेप 4- अब 'Recover Message' पर टैप करें.
इन धांसू फीचर्स से लैस है iOS 16
iOS 16 अपडेट जबसे आया है, तब से उसकी डिस्प्ले और सुंदर लगने लगी है. iPhone यूजर्स अपनी डिवाइस में डेट और टाइमिंग को कई तरह के स्टाइल और कलर्स में बदल सकते हैं. यूजर्स की घड़ी का फॉन्ट बदलते ही Apple Watch की शैली जैसे Widgets दिखाई देते हैं.
06:36 PM IST