Apple 'Far Out' launch: बस एक दिन और फिर धमाल मचाएंगे Apple के मोस्टअवेटेड गैजेट्स- ऐसा होगा वॉच प्रो का लुक
Apple 'Far Out' launch: Apple watch 'Pro' की कुछ पिक्चर्स लीक हुई है. इससे साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि इस वॉच के लेफ्ट साइड में एक्स्ट्रा बटन दिया जाएगा. पिक्चर में नया बटन साफ दिखाई दे रहा है.
Apple 'Far Out' launch: एप्पल के फार आउट (Far Out) इवेंट के लिए बस आपको एक दिन का और इंतजार करना होगा. इन दिन मोस्टअवेटेड और सबके दिलों की धड़कने बढ़ाना आ रहा है iPhone 14 सीरीज. इसके साथ कंपनी वॉच प्रो (Watch pro) भी लॉन्च कर सकती है. हाल ही में आई एक रिपोर्ट के अनुसार, वॉच की डिस्प्ले प्ले हो सकती है, जिसमें लेफ्ट साइट एक एक्स्ट्रा बटन भी दिया जा सकता है. आइए जानते हैं वॉच से जुड़ी खास जानकारी.
Apple watch pro का एक्स्ट्रा बटन
Apple watch 'Pro' की कुछ पिक्चर्स लीक हुई है. इससे साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि इस वॉच के लेफ्ट साइड में एक्स्ट्रा बटन दिया जाएगा. पिक्चर में नया बटन साफ दिखाई दे रहा है. वहीं 3 होल स्पीकर (Speaker vents) के लिए अवलेबल होंगे.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
एप्पल की फिलहाल जितनी भी वॉच मार्केट में अवलेबल है, उसके मुताबिक इस बार इस डिजिटल क्राउन रग्ड लुक के साथ आ सकता है. वहीं डिजिटल क्राउल और साइड बटन दोनों ही एप्पल वॉच प्रो में अलग डिजाइन के साथ आ सकते हैं. इससे वॉच को एक्सेस करना काफी आसान हो जाएगा. वॉच पर जो डिस्प्ले मिलेगी, वो थोड़ा फ्लेट होगी और एजिस कर्व्ड होंगे, जैसे की एपप्ल वॉच सीरीज 7 में थी.
Apple watch pro का डिस्प्ले साइज
Macrumors की रिपोर्ट के मुताबिक, एप्पल वॉच प्रो की डिस्प्ले मार्केट में उपलब्ध बाकि वॉच के काफी बड़ी होगी. साइज की बात करें, तो हो सकता है इस डिवाइस का साइज 47mm और 48mm हो. एप्पल अपनी वॉच की डिस्प्ले को वर्ककाउट करने वाले लोगों को ध्यान में रखते हुए बना रहा है, इसलिए वो वॉच के फेसिस को रीडिजाइन कर रहा है.
एप्पल का नया प्रो मॉडल कंपनी का टॉप मॉडल होगा. एप्पल अपनी नई Apple watch 'pro' को 7 सितंबर को इवेंट के दौरान लॉन्च करेगी. नई एप्पल वॉच एप्पल वॉच सीरीज 8 में शामिल होगी.
एप्पल लॉन्च इवेंट डेट और टाइम
बता दें ये इवेंट यूएस में एप्पल के Cupertino campus में ऑर्गेनाइज किया जाएगा. 2 साल बात कोरोना संक्रमण की वजह से कंपनी का ये पहला बड़ा इवेंट होने वाला है. वहीं एप्पल अपने इस इवेंट को ऑनलाइन सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म-ट्विटर, फेसबुक, यूट्यूब और वेबसाइट पर भी लाइव करेगा. (Apple launch Event Date and timing)भारतीय समय के अनुसार, एप्पल 'far out' लॉन्च इवेंट 10:30 बजे होगा.
10:33 AM IST