दिखने में ऐसा हो सकता है Apple का सस्ता iPhone SE 3 5G फोन, लॉन्च से पहले सामने आए स्पोसिफिकेशन्स
Apple Event 2022: कंपनी के इस फोन लॉन्चिंग से पहले डिजाइन, कलर ऑप्शन और चिपसेट की डिटेल लीक हुई है. वहीं बीते हफ्ते इस फोन की कीमत भी सामने आई थी.
Apple Event 2022: Apple आज यानी 8 मार्च को साल का पहला पीक परफॉर्मेंस इवेंट (Peak Performance Event) ऑर्गेनाइज कर रहा है. इस इवेंट को भारतीय समय के अनुसार रात 11:30 बजे आयोजित किया जाएगा. आज कंपनी अपने सबसे सस्ते और मोस्ट अवेटेड आईफोन एस ई 3 5जी (Apple iPhone SE 3) को लॉन्च कर सकती है. ऐसे में कंपनी के इस फोन लॉन्चिंग से पहले डिजाइन, कलर ऑप्शन और चिपसेट की डिटेल लीक हुई है. वहीं बीते हफ्ते इस फोन की कीमत भी सामने आई थी.
एप्पल ने अपने इस स्पेशल इवेंट का नाम 'Peek Performance' रखा है. इस इवेंट में कंपनी iPhone SE 3 के अलावा iPad Air 5 और Mac Mini का नया वेरिएंट भी पेश कर सकती है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
बता दें iPhone SE 3 के लीक हुए स्पेसिफिकेशन के बारे में Ming-Chi Kuo ने अपने ट्वीटर हैंडल पर जानकारी शेयर की है. उन्होंने बताया कि iPhone SE का मास प्रोडक्शन मार्च 2022 में शुरू होगा. इस साल कंपनी इसके 25 से 30 मिलियन यूनिट्स शिप कर सकती है. यह फोन तीन स्टोरेज ऑप्शन- 64GB/128GB/256GB में आ सकता है. साथ ही, इसमें A15 Bionic चिपसेट और 5G नेटवर्क का सपोर्ट मिलेगा. यह फोन ब्लैक, व्हाइट और रेड कलर ऑप्शन में आ सकता है. साथ ही, इसका डिजाइन iPhone SE 2020 की तरह हो सकता है.
iPhone SE 3 के संभावित फीचर्स
iPhone SE 3 या iPhone SE 5G के अब तक सामने आए फीचर्स की बात करें तो इसमें 4.7 इंच का LCD लिक्विड रेटिना डिस्प्ले मिल सकता है. iPhone SE 2020 की तरह ही इस फोन में मोटे बैजल्स दिए जा सकते हैं. साथ ही, इसमें टच आईडी फिंगरप्रिंट सेंसर मिलेगा. फोन के कैमरे फीचर्स की बात करें तो iPhone SE 3 के बैक और फ्रंट में एक कैमरा मिलेगा. फोन में 12MP का प्राइमरी कैमरा और 12MP का ही सेल्फी और वीडियो कॉलिंग कैमरा मिलेगा.
पिछले दिनो सामने आई लीक रिपोर्ट के मुताबिक, iPhone SE 3 की कीमत लगभग 25,000 रुपये के करीब हो सकती है. Apple के कल आयोजित होने वाले इवेंट में iPhone SE 3 के अलावा कंपनी iPad Air 5 या iPad Air 2022 को भी पेश कर सकती है. हालांकि, इसके बारे में फिलहाल ज्यादा डिटेल्स सामने नहीं आई है.
06:02 PM IST