सेल में खरीदा iPhone, ये चीजें चेक करने के बाद ही डिलीवरी बॉय को दें OTP, वरना लग जाएगा चूना
फ्लिपकार्ट, अमेजन सहित कई ई कॉमर्स वेबसाइट पर iPhone पर बंपर डिस्काउंट मिल रहा है. आपने फेस्टिव सीजन सेल में आईफोन ऑर्डर किया है तो डिलीवरी के वक्त कुछ काम जरूर कर लें. इसके बाद ही डिलीवरी बॉय के साथ ओटीपी शेयर करें.
फ्लिपकार्ट, अमेजन सहित कई ई कॉमर्स वेबसाइट पर iPhone पर बंपर डिस्काउंट मिल रहा है. यही नहीं एप्पल ने भी आईफोन पर फेस्टिव सीजन ऑफर की घोषणा की है. आपने भी यदि इस फेस्टिव सीजन सेल में आईफोन ऑर्डर किया है तो डिलीवरी के वक्त कुछ काम जरूर कर लें. इनमें पहला काम है डिलीवरी के वक्त वीडियो बनना . वहीं, दूसरा काम है सेटिंग्स में जाकर MFNP जरूर चेक करें. जानिए क्या है MFNP जो बताता है कि आपका आईफोन नया है या पुराना.
iPhone के सेटिंग में जरूर देखें ये चीज
ई कॉमर्स वेबसाइट की सेल में यदि आपने आईफोन ऑर्डर किया है. डिलीवरी के वक्त डिलीवरी बॉय आपसे ओटीपी मांगेगा. ओटीपी देने से पहले आप अनबॉक्सिंग का वीडियो जरूर बना लें. इसके बाद फोन के बॉक्स पर IMEI नंबर को चेक करें. इस नंबर को एप्पल की वेबसाइट पर डालें तो आपको पता चलेगा कि क्या आपको फोन पर एक साल की वारंटी मिली है या नहीं. इसके बाद आप आईफोन को खोलें. सेटिंग ऑप्शन में जाएं यहां पर आपको About में मॉडल नंबर दिखेगा. इस पर MFNP लिखा होगा.
क्या होता है MFNP, कैसे करता है ये मदद
MFNP में M का मतलब खरीदा गया आईफोन नया है. F का मतलब होता है कि iPhone रिफर्बिश्ड किया गया है. इसका मतलब है कि फोन नया है लेकिन, नया नहीं है. इसका मतलब है कि फोन पहले किसी के पास रहा है और इसका पहला मालिक कोई दूसरा है. ऐसा होता है तो आप तुरंत कस्टमर केयर को कॉल कर इसकी शिकायत कर पार्सल को वापस लौटा दें. अब आते हैं तीसरे यानी N पर. इसका मतलब होता है कि iPhone नया नहीं बल्कि रिप्लेसमेंट वाला डिवाइस है.
TRENDING NOW
आखिरी शब्द है P का मतलब पर्सनल होता है. दरअसल वेबसाइट से डिवाइस खरीदने पर कंपनी उसके ऊपर नाम गुदवाने की सेवा देती है. अगर सेलर ने आपको भेजे आईफोन में वह नाम हटा दिया है तो समझ लें कि आपको चूना लग गया है. ऐसी स्थिति में भी आपको कस्टमर केयर में फोन करना है और पार्सल वापस कर सकते हैं. ये सभी चीजें चेक करने के बाद ही आप डिलीवरी बॉय को ओटीपी शेयर करें.
05:13 PM IST