इंस्टाग्राम पर अब कमेंट को भी कर सकते हैं कॉपी, बस फॉलो करनी होगी ये आसान सी ट्रिक
Instagram Comment Copy Trick: मेटा के पॉपुलर फोटो शेयरिंग ऐप इंस्टाग्राम पर फोटो के कमेंट्स को कॉपी करने का ऑप्शन नहीं है लेकिन, आप छोटी सी ट्रिक के जरिए आप ये कर सकते हैं. जानिए कैसे काम करेगा ये फीचर.
Instagram Comment Copy Trick: मेटा का पॉपुलर फोटो शेयरिंग ऐप इंस्टाग्राम भी यूजर्स को कई फीचर्स देता है. हालांकि, कई फीचर्स के लिए थर्ड पार्टी ऐप की जरूरत होती है. इंस्टाग्राम ऐप पर कमेंट को कॉपी करने का फीचर नहीं है. ऐसे में किसी भी कमेंट को कॉपी करने के लिए काफी मशक्कत करनी होती थी. हालांकि, अब आप एक छोटी सी ट्रिक का इस्तेमाल करके आप इंस्टाग्राम के कमेंट्स को कॉपी कर सकते हैं. हालांकि, एंड्रॉइड और आईफोन के लिए अलग-अलग ट्रिक है.
Instagram Comment Copy Trick: एंड्रॉइड फोन पर इस ट्रिक से लें कमेंट्स का स्क्रीनशॉट्स
एंड्राइड फोन के जरिए यदि आपको इंस्टाग्राम पर कमेंट्स कॉपी करने हैं तो सबसे पहले इंस्टाग्राम को खोलें. इसके बाद आप जिस कमेंट को कॉपी करना है उसका स्क्रीनशॉट ले लें. इसके बाद अपने फोन में गूगल लेंस को खोल लें. यदि आपके फोन में ये ऐप इंस्टॉल नहीं है तो आप प्ले स्टोर पर जाकर इसे डाउनलोड कर सकते हैं. आप स्क्रीनशॉट को अब गूगल लेंस में खोले. गूगल लेंस के जरिए आप आसानी से कमेंट को कॉपी कर सकते हैं.
Instagram Comment Copy Trick: iPhone पर ऐसे करें इंस्टाग्राम ऐप पर कमेंट कॉपी
आईफोन में इंस्टाग्राम कमेंट कॉपी करने के लिए आपको सबसे पहले इंस्टाग्राम ऐप पर जाना होगा. यहां पर आप कमेंट सेक्शन पर जाएं और उस कमेंट का स्क्रीनशॉट ले लें, जिसे आप कॉपी करना चाहते हैं. स्क्रीनशॉट लेने के बाद आपको उस कमेंट पर थोड़ी देर तक प्रेस करना होगा, जिसे आप कॉपी करना चाहते हैं. थोड़ी देर आप देख सकेंगे कि आप कमेंट को कॉपी कर सकते हैं. एंड्राइड से अलग आईफोन में आपको किसी थर्ड पार्टी ऐप की जरूरत नहीं है.
TRENDING NOW
इंस्टाग्राम ने इससे पहले ‘Post GIFs in Comments’ फीचर को पेश किया था. अब-तक इंस्टाग्राम पोस्ट पर GIF पोस्ट करने की क्षमता मौजूद नहीं थी, लेकिन अब इसे सभी के लिए लाइव कर दिया गया है. आप सीधे की किसी पोस्ट के कमेंट सेक्शन में जाएंगे, तो आपको GIF का बटन दिखेगा. इस बटन पर क्लिक करते ही आपके सामने कई जीआईएफ देखने को मिलेंगे, आप अपनी पसंद का कोई भी जीआईएफ पोस्ट में कमेंट कर सकते हैं.
06:49 PM IST