Vodafone Idea के बाद अब Airtel ने भी महंगे किए अपने प्लान, 3 दिसंबर से लागू होंगी नई दरें
3 दिसंबर, मंगलवार से देश में मोबाइल इस्तेमाल करने वालों के मोबाइल बिल बढ़ जाएंगे. टेलीकॉम कंपनियों ने अपने टैरिफ प्लान में 50 फीसदी तक का इजाफा किया है.
एयरटेल (Airtel) ने सालाना प्लान को 41.14 प्रतिशत बढ़ा कर 1,699 रुपये की जगह 2,398 रुपये का कर दिया है.
एयरटेल (Airtel) ने सालाना प्लान को 41.14 प्रतिशत बढ़ा कर 1,699 रुपये की जगह 2,398 रुपये का कर दिया है.
दुनिया में सबसे सस्ता मोबाइल डेटा भारत में है. लेकिन अब ये दिन लदने जा रहे हैं. आर्थिक संकट से जूझ रही टेलीकॉम कंपनियों ने अपने टैरिफ चार्ज बढ़ा दिए हैं. वोडाफोन-आइडिया, भारती एयरटेल समेत तमाम कंपनियों ने अपने टैरिफ प्लान में 50 फीसदी तक का इजाफा किया है. बढ़ी हुई नई दरें 3 दिसंबर से लागू हो जाएंगी.
3 दिसंबर, मंगलवार से देश में मोबाइल (Mobile Phone) इस्तेमाल करने वालों के मोबाइल बिल (Mobile Bill) बढ़ जाएंगे. प्राइस वॉर में फ्री कॉलिंग का मजा ले रहे लोगों को अब फिर से हर कॉल का पैसा अदा करना होगा.
वोडाफोन आइडिया तथा एयरटेल (Bharti Airtel) ने प्रीपेड मोबाइल सेवाओं की दरें 50 फीसदी तक बढ़ाने का ऐलान किया है. इन कंपनियों ने अपने टैरिफ प्लान बढ़ाने की पहले से ही घोषणा की हुई थी.
TRENDING NOW
वोडाफोन आइडिया (Vodafone-Idea) ने सिर्फ अनलिमिटेड डेटा एवं कॉलिंग की सुविधा वाले प्रीपेड प्लान की दरें बढ़ाई हैं. वोडाफोन आइडिया के बाद एयरटेल ने भी सीमित डेटा एवं कॉलिंग वाले प्लान की शुल्कों में भी संशोधन किया है.
एयरटेल (Airtel) ने सालाना प्लान को 41.14 प्रतिशत बढ़ा कर 1,699 रुपये की जगह 2,398 रुपये का कर दिया है. कंपनी का सीमित डेटा वाला सालाना प्लान अब 998 रुपये की जगह 1,498 रुपये का हो जाएगा. इस प्लान की दर में यह 50.10 फीसदी का इजाफा किया गया है.
82 दिन की वैलिडिटी वाले अनलिमिटिड डेटा वाले प्लान को 499 रुपये से 39.87 प्रतिशत बढ़ाकर 698 रुपये और सीमित डेटा कर दिया है. एयरटेल ने 28 दिन की वैधता वाले विभिन्न प्लान की दरों में 14 रुपये से लेकर 79 रुपये तक का इजाफा किया है.
07:57 PM IST