आ गई 5G की डेट! Airtel ने बता दिया कब तक लॉन्च करेगी 5G सर्विस, यहां चेक कर सकते हैं अपने शहर का स्टेटस
Airtel 5G Service: भारती एयरटेल के सीईओ गोपाल वित्तल ने बताया कि एक महीने के भीतर देश में 5G सर्विस को लॉन्च करने की उम्मीद है. उन्होंने कहा कि एयरटेल की योजना 2023 के अंत तक देश के सभी शहरी क्षेत्रों को कवर करने की है.
(Source: Reuters)
(Source: Reuters)
Airtel 5G Service: भारत की प्रमुख टेलीकॉम ऑपरेटर कंपनियों में से एक भारती एयरटेल (Bharti Airtel) एक महीने के भीतर देश में 5G सर्विस शुरू कर सकती है. कंपनी के एक शीर्ष अधिकारी ने कहा कि टेलीकॉम ऑपरेटर दिसबंर तक देश के सभी प्रमुख महानगरों में 5G सर्विस को लॉन्च कर देगी. कंपनी के सीईओ ने बताया कि एयरटेल की योजना 2023 के अंत तक देश के सभी शहरी क्षेत्रों को कवर करने की है. भारती एयरटेल (Bharti Airtel) के सीईओ गोपाल वित्तल (Gopal Vittal) ने ग्राहकों को दिए अपने संदेश में कहा कि एयरटेल 5G सर्विस के आ जाने से नेटवर्क में 20 से 30 गुना तेजी आ जाएगी.
एक महीने के अंदर आ जाएगी 5G सर्विस
देश में 5G सर्विस को शुरू करने को लेकर वित्तल ने कहा कि हम एक महीने के भीतर अपनी 5G सर्विस को लॉन्च करने की उम्मीद करते हैं. दिसंबर तक हम सभी प्रमुख महानगरों मे कवरेज को शुरू कर देंगे. जिसके बाद पूरे देश में तेजी से एयरटेल की 5G सर्विस का विस्तार किया जाएगा. हम 2023 के अंत तक पूरे शहरी भारत के लिए 5G सर्विस को लॉन्च करने की उम्मीद करते हैं.
30 गुना तक बढ़ जाएगी इंटरनेट स्पीड
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
वित्तल ने बताया कि Airtel 5G अभी के 4G नेटवर्क की तुलना में काफी तेज स्पीड देगा. अनुमान के मुताबिक वर्तमान की स्पीड के मुकाबले 5G में 20 से 30 गुना तेज स्पीड मिलेगी. इसके जरिए आप आसानी से किसी एप्लिकेशन को बूट कर सकते हैं या किसी हैवी फाइल को चुटकियों में डाउनलोड कर सकते हैं.
यहां चेक करें अपने शहर का स्टेटस
उन्होंने कहा कि कस्टमर्स अपने एयरटेल थैंक्स ऐप (Airtel Thanks App) में जाकर आसानी से अपने शहर में 5G सर्विस की उपलब्धता के बारे में जानकारी ले सकते हैं.
भारती एयरटेल के सीईओ ने बताया कि कस्टमर्स के लिए एयरटेल का सिम पहले से ही 5G एक्टिवेटेड है और ग्राहकों को 5G सर्विस का फायदा लेने के लिए बस एक 5G रेडी मोबाइल फोन खरीदने की आवश्यकता होगी.
विट्टल ने कहा, "अपने फोन पर 5जी सक्षम करने के लिए, सेटिंग टैब पर जाएं और कनेक्शन या मोबाइल नेटवर्क पर जाएं. आपको 4जी या LTE के अलावा 5जी चुनने का विकल्प दिखाया जाएगा. उस मोड का चयन करें और आप 5G सर्विस के लिए तैयार हैं."
10:43 AM IST