UIDAI Aadhaar: ई-आधार में डिजिटल सिग्नेचर को कैसे करें प्रमाणित, जानिए e-Aadhaar के फायदे
आधार (Aadhar) हम सभी के जीवन का हिस्सा बन गया है. आधार के इस्तेमाल से वैरिफिकेशन बेहद जल्दी और आसानी से किया जा सकता है. आधार की नियामक संस्था UIDAI के मुताबिक आधार का इस्तेमाल पूरी तरह सुरक्षित है. आधार कार्ड पर छपी व्यक्ति जानकारी किसी को पता चल जाए, तो भी उसके जरिए आपके अन्य निजी डेटा तक नहीं पहुंचा जा सकता. हालांकि अगर आप ई-आधार (e-Aadhaar) का इस्तेमाल करेंगे तो आधार पर छपी व्यक्तिगत जानकारी भी पूरी तरह सुरक्षित हो जाएगी. ई-आधार (e-Aadhaar) पासवर्ड प्रोटेक्टेड होता है.
e-Aadhaar का पासवर्ड अपने नाम के पहले चार अक्षर कैपिटल लेटर में और आपके जन्म का वर्ष होगा.
e-Aadhaar का पासवर्ड अपने नाम के पहले चार अक्षर कैपिटल लेटर में और आपके जन्म का वर्ष होगा.