ONGC, GMDC और Indigo Paints में क्या करें निवेशक, ये है एक्सपर्ट की राय
Brokerage Report on Stocks: अगर निवेशकों के पास ONGC, GMDC और Indigo Paints जैसे शेयर हैं तो आगे की रणनीति से पहले ये जान लेना जरूरी है कि एक्सपर्ट इन शेयरों पर क्या राय दे रहे हैं.
Brokerage Report on Stocks: रूस और यूक्रेन के बीच तनाव की स्थिति को देखते हुए शेयर बाजार में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है. सोमवार यानी 7 मार्च को शेयर बाजार में भारी गिरावट देखने को मिली. सेंसेक्स और निफ्टी में करीब 2.5 फीसदी की गिरावट देखने को मिली थी. सेंसेक्स में 1500 अंकों की गिरावट दर्ज की गई तो वहीं निफ्टी 15900 के लेवल के नीचे बंद होने में कामयाब रहा. सेक्टर स्पेसिफिक बात करें तो रियल्टी, बैंक, ऑटो और कैपिटल गुड्स में बिकवाली देखने को मिली. इसके अलावा मेटल और टेलीकॉम सेक्टर में खरीदारी देखने को मिली. शेयर बाजार में भारी बिकवाली के बीच कुछ शेयर ऐसे थे, जहां सॉलिड एक्शन देखने को मिला. ONGC का शेयर 13 फीसदी बढ़त के साथ बंद हुआ तो वहीं GMDC में भी 3 फीसदी की बढ़त देखने को मिली. इसके अलावा Indigo Paints का शेयर 9 फीसदी गिरावट के साथ बंद हुआ.
एक्शन वाले शेयरों में क्या करें निवेशक
अगर निवेशकों के पास ONGC, GMDC और Indigo Paints जैसे शेयर हैं तो आगे की रणनीति से पहले ये जान लेना जरूरी है कि एक्सपर्ट इन शेयरों पर क्या राय दे रहे हैं. बाजार के खुलने से पहले निवेशकों को इन शेयरों पर लेटेस्ट कॉल जान लेनी चाहिए. Reliance Securities के टेक्निकल एनालिस्ट जतिन गोहिल ने निवेशकों को इन शेयरों पर राय दी है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
ONGC: गिरावट पर खरीदें
7 मार्च 2022 को इस स्टॉक ने अपने 52वें हफ्ते के ऊंचे स्तर को पार किया. शेयर के टेक्निकल इंडिकेटर्स पॉजिटिव हैं. इससे शेयर आगे चलकर 210 रुपए तक पहुंच सकता है और धीरे-धीरे 230 रुपए का टारगेट प्राइस भी छू सकता है. वहीं इस शेयर में 158 रुपए का स्टॉप लॉस लगाने की सलाह दी है.
GMDC: गिरावट पर खरीदें
दिसंबर 2021 से लेकर अबतक शेयर में दमदार उछाल देखा गया है. शेयर का प्राइस 65 रुपए से चढ़कर 173 रुपए हो गया है. एक्सपर्ट का मानना है कि इस शेयर में मुनाफावसुली देखी जा सकती है, जो शेयर के प्राइस को 145-125 रुपए तक लेकर जा सकती है. हालांकि शेयर के सप्लाई जोन (Rs180-187) से शेयर 222 रुपए तक का टारगेट छू सकता है. वहीं एक्सपर्ट ने 260 रुपए का भी टारगेट दिया है.
Stocks in News: Wockhardt, IGL, Sun TV समेत ये शेयर दिखाएंगे एक्शन, खरीदारी से पहले देखें पूरी लिस्ट
Indigo Paints: भाव बढ़ने पर बेचें
अगस्त 2021 से इस शेयर में अबतक 70 फीसदी की गिरावट देखी जा चुकी है. एक्सपर्ट ने बताया कि अगर इस शेयर में बिकवाली हावी होती दिखाई दे तो इस शेयर का प्राइस 1330 रुपए तक जा सकता है और धीरे-धीरे ये शेयर 1080 रुपए तक भी जा सकता है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस/एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
09:07 AM IST