Stocks in News: Wockhardt, IGL, Sun TV समेत ये शेयर दिखाएंगे एक्शन, खरीदारी से पहले देखें पूरी लिस्ट
Stocks in News: ज़ी बिजनेस के सीनियर रिसर्च एनालिस्ट वरुण दुबे निवेशकों के लिए ऐसे शेयरों की पूरी लिस्ट लेकर आए हैं, जहां खबरों के दम पर एक्शन देखने को मिल सकता है.
Stocks in News: शेयर बाजार एक ऐसी जगह है, जहां एक दिन में अच्छे शेयरों में पैसा लगाकर मोटी कमाई की जा सकती है. अगर आप भी शेयर बाजार (Share Market)नमें खरीदारी की प्लानिंग कर रहे हैं और दमदार स्टॉक्स में पैसा लगाना चाहते हैं तो बाजार खुलने से पहले खबरों वाले शेयरों को जान लें. खबरों वाले शेयरों में दिनभर एक्शन देखने को मिल सकता है. ये ऐसे शेयर हैं, जहां खबरों के दम पर एक्शन देखने को मिल सकता है और खरीदारी के लिए यहां पैसा लगाया जा सकता है. ज़ी बिजनेस के सीनियर रिसर्च एनालिस्ट वरुण दुबे निवेशकों के लिए ऐसे शेयरों की पूरी लिस्ट लेकर आए हैं, जहां खबरों के दम पर एक्शन देखने को मिल सकता है. अगर आप भी खरीदारी के लिए अच्छे और दमदार स्टॉक्स की तलाश कर रहे हैं तो इन शेयरों में पैसा लगा सकते हैं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
आज ये रहेंगे ट्रिगर्स
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
Shriram City Union के शेयर में हलचल देखने को मिल सकती है. दूसरे अंतरिम डिविडेंड पर विचार कर सकती है कंपनी.
Wockhardt के शेयर में एक्शन देखने को मिल सकता है. आज राइट्स इश्यू की एक्स डेट है. राइट्स इश्यू प्राइस 225 रुपए प्रति शेयर है.
FTSE 100 के शेयर पर भी नजर बनी रहेगी. यूरोप के चौथी तिमाही के GDP आंकड़े आएंगे.
IGL के शेयर में भी एक्शन देखने को मिल सकता है. दिल्ली-एनसीआर में सीएनजी के दाम बढ़ाने का ऐलान किया गया है. सीएनजी के दाम में 50 पैसे प्रति किलो की बढ़ोतरी हुई है.
⚡️📊Wockhardt, IGL, Sun TV, Natco Pharma समेत और किन शयरों में एक्शन ?
— Zee Business (@ZeeBusiness) March 8, 2022
और कौनसे शेयर रहेंगे फोकस में?
किन खबरों के दम पर बाजार में रहेगा एक्शन?
बाजार के लिए कौनसे हैं अहम ट्रिगर्स?
जानिए यहां #StockInNews में..@VarunDubey85 | #WomenDayZee pic.twitter.com/sgrhJW4ndc
Sun TV के शेयर में भी हलचल देखने को मिल सकती है. 5 रुपए प्रति शेयर अंतरिम डिविडेंड को बोर्ड से मंजूरी मिल गई है.
Natco Pharma के शेयर में भी हलचल देखने को मिल सकती है. Revlimid का जेनेरिक वर्जन अमेरिकी मार्केट में लॉन्च हो गया है.
ICICI Pru समेत इंश्योरेंस कंपनियों के शेयरों पर नजर रहेगी. ICICI प्रू लाइफ में न्यू बिजनेस प्रीमियम 22 फीसदी गिरा है. पहले साल का प्रीमियम घटकर 1340 करोड़ रुपए हो गया है.
Axis Bank के शेयर में हलचल देखने को मिल सकती है. सिटी की रिटेल यूनिट डील की खबर अफवाह है.
GE Shipping के शेयर में एक्शन देखने को मिल सकता है. ग्रेटशिप रोहिणी को स्क्रैपिंग में बेचने का करार किया गया है.
07:43 AM IST