ऑनलाइन सोने की ज्वेलरी खरीदते वक्त ध्यान रखें ये बातें, कभी नहीं खाएंगे धोखा
सोने की कीमतों पर इस वक्त सभी की नजरें हैं. पिछले कुछ दिनों में सोने में बड़ा उतार-चढ़ाव देखने को मिला है. सोने की ज्वेलरी खरीदने का इंतजार कर रहे लोग इसे रोज ट्रैक करते हैं.
सोने की खरीदारी के लिए आज भी ट्रेडिशनल दुकानों पर ही ज्यादा भरोसा करते हैं. (प्रतीकात्मक)
सोने की खरीदारी के लिए आज भी ट्रेडिशनल दुकानों पर ही ज्यादा भरोसा करते हैं. (प्रतीकात्मक)
सोने की कीमतों पर इस वक्त सभी की नजरें हैं. पिछले कुछ दिनों में सोने में बड़ा उतार-चढ़ाव देखने को मिला है. सोने की ज्वेलरी खरीदने का इंतजार कर रहे लोग इसे रोज ट्रैक करते हैं. क्योंकि, जिस दिन भी सोने की कीमतें ज्यादा नीचे आएंगी खरीदारी के लिए सही वक्त होगा. लेकिन, एक ट्रेंड जो पिछले एक साल में बदला है वो काफी चौंकाने वाला है. पिछले एक साल के दौरान ऑनलाइन ज्वेलरी खरीदने का ट्रेंड देखने को मिला है. हालांकि, ऑफलाइन मार्केट के मुकाबले यह काफी कम है.
दरअसल, पिछले कुछ समय में ई-कॉमर्स बिजनेस काफी तेजी से बढ़ा है. लोग अपनी जरूरतों का सामान ऑनलाइन खरीदते हैं. एक अनुमान के मुताबिक, पिछले चार साल में औसतन 60 फीसदी लोगों ने ऑनलाइन खरीदारी की है. इसमें कपड़े, खाने-पीने की चीजों से लेकर कंज्यूमर ड्यूरेबल चीजें भी टॉप लिस्ट में शामिल हैं. लेकिन, ऑनलाइन सोने की ज्वेलरी की खरीदारी में अभी उतनी तेजी नहीं आई है.
सोने की खरीदारी के लिए आज भी ट्रेडिशनल दुकानों पर ही ज्यादा भरोसा करते हैं. ऑफर्स के बावजूद लोग ऑनलाइन के बजाए स्टोर पर जाकर ज्वेलरी खरीदते हैं. लेकिन, अगर आप भी ऑनलाइन गोल्ड ज्वेलरी खरीदना की प्लानिंग कर रहे हैं तो कुछ बातें हैं जो आपको ध्यान देनी चाहिएं. ऑनलाइन ज्वेलरी को परखना आ जाए तो आपका काम बेहद आसान हो सकता है.
TRENDING NOW
किन बातों का रखें ध्यान
- ऑनलाइन खरीदारी के वक्त सोने की क्वॉलिटी पर भरोसा नहीं करना चाहिए.
- क्वालिटी चेक करने के लिए पहले उस वेबसाइट का बैकग्राउंड और ज्वेलरी का ट्रेडमार्क चेक करें.
- ऑनलाइन सोने की खरीदारी के वक्त हॉलमार्क जरूर देखें.
- ज्वेलरी पर हॉलमार्किंग किसी भी ब्रांड से ज्यादा जरूरी है.
- हॉलमार्क ज्वेलरी में टैक्स के साथ 35 रुपए प्रति ग्राम अलग से चार्ज लगता है.
- कंपनी की रिफंड पॉलिसी भी चेक करें.
- ऑनलाइन और ऑफलाइन की कीमतों में भी अंतर हो सकता है. इसलिए खरीदारी से पहले कीमतें चेक करें.
कितनी हैं सोने की कीमतें
सोने की कीमतें फिलहाल दो दिन से गिर रही हैं. दो दिन में सोना करीब 500 रुपए तक सस्ता हो चुका है. फिलहाल, बाजार में सोने की कीमतें 38,025 रुपए प्रति दस ग्राम के आसपास हैं. हालांकि, ट्रेडिंग के दौरान यह ऊपर नीचे होती रहती है. लेकिन, ऑनलाइन सोना खरीदने से पहले जरूर ध्यान दें कि प्राइस में कोई बड़ा अंतर न हो.
क्यों गिरा सोने का भाव?
HDFC सिक्योरिटीज के सीनियर एनालिस्ट (कमोडिटीज) तपन पटेल का कहना है कि कमजोर ग्लोबल ट्रेंड की वजह से सोने की कीमतें गिरी हैं. अंतर्राष्ट्रीय मार्केट में सोने की कीमतें गिरने से घरेलू बाजार में भी दबाव देखने को मिला है. वहीं, वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल (WGC) की रिपोर्ट के मुताबिक, सोना अब भारतीयों को ज्यादा नहीं लुभा रहा है. भारत में सोने की डिमांड 32 फीसदी गिरकर 123.9 टन रही थी. आर्थिक नरमी और ऊंची कीमतों की वजह से मांग पिछले साल के मुकाबले 32 फीसदी गिरी है.
03:49 PM IST