आज और सस्ता हुए पेट्रोल-डीजल, जानें क्या हैंचार महानगरों में दाम
पेट्रोल-डीजल की कीमत में लगातार चौथे दिन कटौती हुई है. रविवार को पेट्रोल 16 पैसे तक और डीजल 15 पैसे तक सस्ता हुआ है.
विवार को दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 70.56 रुपये और डीजल 64.50 रुपये है.
विवार को दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 70.56 रुपये और डीजल 64.50 रुपये है.
पेट्रोल-डीजल की कीमत में लगातार चौथे दिन कटौती हुई है. रविवार को पेट्रोल 16 पैसे तक और डीजल 15 पैसे तक सस्ता हुआ है. पिछले चार दिनों में पेट्रोल 67 पैसे तक और डीजल 1 रुपये 06 पैसे तक सस्ता हुआ है. 5 जून को कीमत स्थिर रही थी, नहीं तो उससे पहले भी लगातार 6 दिनों तक भाव में गिरावट दर्ज की गई थी. जून के महीने में पेट्रोल अब तक 1.20 रुपये और डीजल 2 रुपये प्रति लीटर तक सस्ता हुआ है.
शहरों के नाम | पेट्रोल/लीटर | डीजल/लीटर |
दिल्ली | ₹70.56 | ₹64.50 |
मुंबई | ₹76.25 | ₹67.63 |
कोलकाता | ₹72.81 | ₹66.42 |
चेन्नई | ₹73.30 | ₹68.23 |
नोएडा | ₹70.43 | ₹63.89 |
गुरुग्राम | ₹70.96 | ₹63.98 |
रविवार को दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 70.56 रुपये और डीजल 64.50 रुपये है. मुंबई में पेट्रोल 76.25 रुपये और डीजल 67.63 रुपये, कोलकाता में पेट्रोल 72.81 रुपये और डीजल 66.42 रुपये, चेन्नई में पेट्रोल 73.30 रुपये और डीजल 68.23 रुपये, नोएडा में पेट्रोल 70.43 रुपये और डीजल 63.89 रुपये, गुरुग्राम में पेट्रोल 70.96 रुपये और डीजल 63.98 रुपये प्रति लीटर है.
10:24 AM IST