TCS buyback offer: 9 मार्च से खुलेगा 18000 करोड़ रुपए का बायबैक ऑफर, हर Investor जरूर पढ़े ये खबर
TCS Share buyback offer: अनिल सिंघवी का कहना है कि बाजारों में इस वक्त बड़ी गिरावट है. इस गिरावट में बायबैक के जरिए कमाई का बढ़िया मौका है. TCS के शेयरों में शर्तिया कमाई होगी.
TCS Share buyback offer: टाटा ग्रुप की IT कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) के शेयर बायबैक में हिस्सा लेने का मौका आ गया है. 9 मार्च से कंपनी बायबैक पर 18,000 करोड़ रुपए खर्च करने जा रही है. बायबैक के लिए 23 फरवरी रिकॉर्ड डेट है. मतलब अगर इस तारीख तक आपके डीमैट अकाउंट में TCS के शेयर हैं तो ही आप बायबैक में टेंडर कर पाएंगे. कंपनी 4,500 रुपए प्रति शेयर पर बायबैक कर रही है. टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) के प्रमोटर- टाटा संस और टाटा इन्वेस्टमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड ने ₹18,000 करोड़ के शेयर बायबैक ऑफर का ऐलान किया. ऑफर 9 मार्च को खुलेगा और विंडो 23 मार्च को शाम 5 बजे बंद होगी.
TCS ने छोटे शेयरहोल्डर्स के लिए रिजर्व कैटेगरी में "हर 7 इक्विटी शेयरों के लिए 1 इक्विटी शेयर" रखा है. एलिजिबिल शेयरहोल्डर्स के लिए जनरल कैटेगरी में बायबैक का रेश्यो 'रिकॉर्ड डेट पर प्रति 108 इक्विटी शेयर होल्ड करने पर 1 इक्विटी शेयर' का होगा. TCS के बोर्ड ने ₹4,500 प्रति शेयर पर 4 करोड़ शेयरों के साथ ₹18000 करोड़ के बायबैक ऑफर को मंजूरी दी है.
बायबैक के लिए जरूर खरीदें शेयर
ज़ी बिज़नेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी ने निवेशकों को TCS बायबैक में हिस्सा लेने की सलाह दी है. अनिल सिंघवी (Anil Singhvi) के मुताबिक, अगर (23 मार्च) तक आपके डीमैट अकाउंट में TCS Stock नहीं है तो आप कंपनी को 4,500 रुपए में बायबैक में शेयर नहीं दे पाएंगे. अगर आपको इस बायबैक में हिस्सा लेना है तो आज रिकॉर्ड डेट के दिन (23 मार्च) अगर आप TCS के शेयरहोल्डर हैं, तो कंपनी की तरफ से मेल आएगा. एक तारीख दी जाएगी, उस तरीख में शेयर बायबैक में टेंडर करने हैं. कंपनी आपके जितने भी शेयर बायबैक करेगी 4500 रुपए में करेगी. बाकी, बचे शेयर आपके डीमैट अकाउंट में ही रहेंगे.
TRENDING NOW
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
कितने शेयर बायबैक में जाएंगे?
23 मार्च क्लोजिंग प्राइस है, उस क्लोजिंग प्राइस के हिसाब से 2 लाख रुपए तक के शेयर ले लीजिए. मान लीजिए 3500 का प्राइस है. 2 लाख में 3500 डिवाइड कर लीजिए. करीब 57 शेयर बायबैक में जा सकते हैं. अगर प्राइस ऊपर होगा तो कम शेयर बायबैक में जाएंगे और नीचे होता है तो ज्यादा शेयर जा सकते हैं. मानकर चलिए 45-60 शेयर के लिए आप बायबैक में हिस्सा ले पाएंगे.
प्रमोटर कंपनियां भी बायबैक में हिस्सा लेंगी
TCS की प्रमोटर कंपनियां- टाटा संस और टाटा इन्वेस्टमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड भी बायबैक ऑफर में हिस्सा लेंगी. टाटा संस के पास कंपनी में करीब 266.91 करोड़ शेयर हैं. वह इस बायबैक में 2.88 करोड़ शेयरों का टेंडर कर सकती है. वहीं, टाटा इन्वेस्टमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड के पास 10,23,685 शेयर हैं. वो 11,055 शेयरों को टेंडर करने कर सकती है.
शर्तिया कमाई का मौका
अनिल सिंघवी का कहना है कि बाजारों में इस वक्त बड़ी गिरावट है. इस गिरावट में बायबैक के जरिए कमाई का बढ़िया मौका है. TCS के शेयरों में शर्तिया कमाई होगी. आपके और परिवार के पास जितने भी डीमैट अकाउंट हैं, उनमें 50-55 शेयर खरीदकर रख लें और बायबैक में दे दें. शेयर प्राइस ऊपर-नीचे होने की कंडीशन के लिए थोड़ा मार्जिन बनाकर चलें 5 शेयर एक्स्ट्रा रखें. अगर प्राइस ऊपर होने पर आपकी 2 लाख की लिमिट पार हो गई तो रिटेल कैटेगरी से बाहर हो जाएंगे.
पुराना शेयर बेचकर TCS खरीदें
अनिल सिंघवी ने कहा, ''आपके पास मान लीजिए पैसे नहीं हैं, तब भी मेरी स्ट्रॉन्ग रिकमेंडेशन यही है कि आप अपना पुराना कोई शेयर बेच दीजिए और TCS खरीद लीजिए और उसे बायबैक में जरूर दीजिए. इसमें आपको 101 फीसदी बढ़िया रिटर्न मिलना ही है. इस बार बायबैक में भाव का डिफरेंस भी ज्यादा है. इसलिए यह गोल्डेन चांस है. अगर आपके 100 फीसदी शेयर बायबैक में स्वीकार न हो, 70 फीसदी या 80 फीसदी ही हो, तब भी आपका पैसा बढ़िया बनेगा. हर निवेशक को यह मेरी सलाह है कि वो शेयर खरीदकर बायबैक में टेंडर करें.''
09:03 AM IST