Tata Group Stocks: टाटा स्टील, TCS और टाटा मोटर्स में कैसे बनाएं स्ट्रैटजी? आगे कहां तक जा सकता है भाव
Tata Group Stocks: ग्लोबल ब्रोकरेज ने टाटा ग्रुप के तीन स्टॉक्स TCS, Tata Steel और Tata Motors पर नए सिरे से रेटिंग और टारगेट दिया है.
Tata Group Stocks: विदेशी बाजारों में अनिश्चितता का असर घरेलू बाजारों पर भी देखने को मिल रहा है. घरेलू शेयर बाजारों में काफी वॉलेटिलिटी देखी जा रही है. इस बीच, कंपनियों के अर्निंग्स सीजन और कॉरपोरेट डेवलपमेंट के चलते ब्रोकरेज हाउस कई क्वालिटी स्टॉक्स में खरीदारी या बिकवाली की सलाह दे रहे हैं. बाजार में बढ़िया मुनाफे के लिए निवेशकों की नजर टाटा ग्रुप (Tata Group) के स्टॉक्स पर रहती है. ग्लोबल ब्रोकरेज ने टाटा ग्रुप के तीन स्टॉक्स TCS, Tata Steel और Tata Motors पर नए सिरे से रेटिंग और टारगेट दी है.
Tata Motors
ग्लोबल ब्रोकरेज मैक्वायरी (Macquarie) ने टाटा मोटर्स पर Outperform की रेटिंग बनाए रखी है. साथ ही प्रति शेयर टारगेट प्राइस 491 रुपये रुपये से बढ़ाकर 508 रुपये कर दिया है. 14 जुलाई 2022 को शेयर का भाव 428 रुपये पर बंद हुआ था. 2022 में अब तक स्टॉक में करीब 13 फीसदी से ज्यादा की गिरावट आ चुकी है. जबकि, बीते एक साल में स्टॉक में निवेशकों को 39 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न मिल चुका है.
TCS
ग्लोबल ब्रोकरेज मॉर्गन स्टैनली (Morgan Stanley) ने TCS पर Equalweight की रेटिंग बरकरार रखी है. साथ ही प्रति शेयर टारगेट प्राइस 3900 रुपये से घटाकर 2890 रुपये कर दिया है. 14 जुलाई 2022 को स्टॉक का भाव 2999 रुपये पर बंद हुआ था. इस साल अभी तक यह शेयर करीब 22 फीसदी टूट चुका है.
Tata Steel
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
ग्लोबल ब्रोकरेज क्रेडिट सुईस (Credit Suisse) ने Tata Steel पर Neutral की रेटिंग बरकरार रखी है. साथ ही प्रति शेयर टारगेट प्राइस 1340 रुपये है. 14 जुलाई 2022 को स्टॉक का भाव 908 रुपये पर बंद हुआ था. इस साल अभी तक यह शेयर करीब 21 फीसदी टूट चुका है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
Zee Business Hindi Live यहां देखें
10:15 AM IST