Titan: 7% से ज्यादा उछला शेयर, Tata Group के स्टॉक पर ब्रोकरेज क्यों हुए बुलिश? चेक करें टारगेट
Tata Group stock: टाटा ग्रुप के स्टॉक टाइटन (Titan) में गुरुवार के इंट्राडे सेशन में 7 फीसदी से ज्यादा उछाल देखने को मिला है. स्टॉक में यह तेजी कंपनी की ओर से अपने पहली तिमाही (Q1FY23) के बिजनेस अपडेट में दिए गए मजबूत सेल्स के आंकड़ों के बाद आया है.
(Representational Image)
(Representational Image)
Tata Group stock: टाटा ग्रुप के स्टॉक टाइटन (Titan) में गुरुवार के इंट्राडे सेशन में 7 फीसदी से ज्यादा उछाल देखने को मिला है. स्टॉक में यह तेजी कंपनी की ओर से अपने पहली तिमाही (Q1FY23) के बिजनेस अपडेट में दिए गए मजबूत सेल्स के आंकड़ों के बाद आया. BSE पर स्टॉक ने करीब 7.7 फीसदी उछलकर कारोबारी सेशन में 2170.95 का इंट्राडे हाई बनाया. वहीं, शुरुआती सेशन में कंपनी के मार्केट कैप में करीब 12,000 करोड़ रुपये का तगड़ा उछाल देखने को मिला. बिजनेस अपडेट के बाद ग्लोबल ब्रोकरेज हाउसेस टाइटन के शेयर पर बुलिश नजर आ रहे हैं. Titan निवेशकों के लिए मल्टीबैगर स्टॉक रहा है. बीते 5 साल में निवेशकों को 300 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न मिला है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
Titan: क्यों बुलिश है ब्रोकेरज?
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
ग्लोबल ब्रोकेरज फर्म मैक्वायरी (Macquarie) ने टाइटन पर 'आउटपरफॉर्म' की रेटिंग बरकरार रखी है. साथ ही प्रति शेयर टारगेट प्राइस 2750 रुपये से बढ़ाकर 2800 रुपये कर दिया है. HSBC ने टाइटन पर खरीदारी की सलाह दी है. साथ ही टारगेट प्राइस 3,000 रुपये से बढ़ाकर 3150 रुपये कर दिया है.
मॉर्गन स्टैनली ने टाइटन पर 'ओवरवेट' की रेटिंग दी है. टारगेट 2621 रुपये रखा है. ब्रोकरेज का कहना है कि पहली तिमाही (Q1FY23) के बिजनेस आंकड़े मजबूत रहे हैं. तीन साल से स्टैंडअलोन सेल्स CAGR 20.5 फीसदी है. सालाना आधार पर सभी सेगमेंट में ग्रोथ रही है. ज्वेलरी डिविजन (बुलियन को छोड़कर) सेल्स ग्रोथ सालाना आधार पर 207 फीसदी और तिमाही आधार पर 24 फीसदी रहा है. वॉचेज की साल दर साल आधार पर सेल्स ग्रोथ 58 फीसदी और आईवीयर की 176 फीसदी रही है.
Citi ने टाइटन पर खरीदारी की सलाह दी है. साथ ही टारगेट 2890 रुपये रखा है. ब्रोकरेज का कहना है कि पहली तिमाही के नंबर सरप्राइज करने वाले हैं. यह उम्मीद से बेहतर रहा है. आगे डिमांड में तेजी आने की उम्मीद है. इम्पोर्ट ड्यूटी में इजाफा और सोने की कीमतों में उतार-चढ़ाव एक बड़ा रिस्क फैक्टर है.
Rakesh Jhunjhunwala का फेवरेट स्टॉक
Tata Group का टाइटन दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) के पोर्टफोलियो का फेवरेट स्टॉक रहा है. मार्च 2022 तिमाही के आंकड़ों के मुताबिक, राकेश झुनझुनवाला एंड एसोसिएट्स की टाइटन में होल्डिंग 5.1 फीसदी (44,850,970 इक्विटी शेयर) है. ट्रेंडलाइन के मुताबिक, राकेश झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में फिलहाल 33 शेयर हैं, जिनकी 7 जुलाई 2022 को नेटवर्थ 25,425.9 करोड़ रुपये से ज्यादा आंकी गई.
बता दें, 7 जुलाई के इंट्राडे सेशन में टाइटन के मार्केट कैप में करीब 12,000 करोड़ रुपये का उछाल देखने को मिला. बुधवार को कंपनी का मार्केट कैप 1.79 लाख करोड़ रुपये रहा. वहीं, करीब 12 बजे मार्केट कैप 1.88 लाख करोड़ रुपये था.
(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं है. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)
08:08 PM IST